उत्तराखंड में 500 पार पहुंचे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
वैली समाचार,देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता वाली खबर है। हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे संख्या गुरुवार को 500 पार पहुंच गई है। जबकि अब तक चार कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा पांच लोगों की क्वारंटाइन सेंटर में विभिन्न कारणों के चलते मौत हो गई। कभी बड़ी संख्या में संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 500 हो गई है। दोपहर तक 38 और शाम तक 22 नए मामले आये। इसके अलावा 77 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज मिले संक्रमितों में देहरादून में नौ, हरिद्वार में सात, अल्मोड़ा में तीन नैनीताल में एक और टिहरी गढ़वाल में दो पॉजिटिव पाए गए हैं।राजधानी में गुरुवार को सब्जी मंडी के तीन और आढ़तियों सहित कुल छह कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इन सभी को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निरंजनपुर मंडी में तीन और आढ़तियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है।