उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत, अब मरीजों की संख्या पहुंची 325

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताजनक खबर है। अब तक विभिन्न बीमारी से जूझ रहे तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गईं है। हालांकि इलाज दे रहे अस्पतालों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत कोरोना से नहीं बल्कि दूसरी बीमारी से होना बताया है। इधर, सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 325 पहुंच गया है। अभी बड़ी संख्या में संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में शनिवार को हुई कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। दून मेडिकल अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब महिला के पति और भाई को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों के सैंपल भी कोरोना की जांच के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। महिला का अंतिम संस्कार किस तरह से किया जाएगा, यह अब जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा तय किया जाएगा। वहीं, बताया जा रहा है कि दून की मंडी में मिले कोरोना संक्रमित सब्जी विक्रेता के पिता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इधर, रिषिकेश एम्स में भर्ती दो महिलाओं की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई थी। हालांकि अस्पताल ने दोनों की मौत कोरोना की बजाय दूसरी बीमारी से होना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *