उत्तरकाशी के बाद ग्रीन ज़ोन चमोली और बागेश्वर भी पहुंचा कोरोना, उत्तराखंड में संख्या पहुंची 104
-24 घण्टे में सर्वाधिक 12 मामले आये सामने, 700 से ज्यादा की आनी अभी रिपोर्ट
-उत्तरकाशी में दो नए कोरोना पॉजिटिव के बाद संख्या पहुंची तीन
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति दिनोंदिन बिगड़ रही है। महज 24 घण्टे के भीतर 11 और 10 दिन के भीतर 42 कोरोना पॉजिटिव मिल गए हैं। अब संख्या 104 पहुंच गई है। इनमें 2 मरीज अलग हैं, जो बाहरी राज्य में पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य में इलाज कर रहे हैं। राहत वाली बात यह है कि अभी तक 52 मरीज विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं। जबकि 51 मरीज एक्टिव श्रेणी के चलते अलग अलग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा 700 से ज्यादा लोगों के सैंपल की अभी जांच होनी बाकी है।
मंगलवार को आये मेडिकल बुलेटिन में कोरोना की डरवाने वाली खबर है। अभी तक ग्रीन ज़ोन में स्थित बागेश्वर भी कोरोना की गिरफ्त में आ गया है। बागेश्वर में दो, ऊधमसिंह नगर में दो और नैनीताल में दो कुल 6 नए मरीज आए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री बाहरी राज्य की है। सभी विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे हैं। नए कोरोना मरीजों को अशोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। इनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है।
कल इनकी रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
राज्य में सोमवार सुबह मुंबई से लौटी वसंतविहार निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद देहरादून में ही 35 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। यह युवक मुंबई से देहरादून आया था। तीसरा मामला नैनीताल में मिला कोरोना संक्रमित 20 वर्षीय युवक जो हाल ही में दिल्ली से लौटाा था। जबकि चौथा मामला उत्तरकाशी में मिला 23 वर्षीय युवक गुरुग्राम हरियाणा से उत्तराखंड आया था। यह युवक दिलसौड़ के क्वारंटीन सेंटर में भर्ती था। 15 मई को उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। इन मामलों को 24 घण्टा भी नहीं बीता की आज सुबह एक और मामला यमुनाघाटी में मिल गया। यह युवक मुंबई से आने के बाद ऋषिकेश होते हुए उत्तरकाशी पहुंचा है। इस युवक को आईशोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
आज सुबह इसकी मिली थी सूचना
इधर, सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी कोटद्वार में आइसोलेशन में रखे गए 19 वर्षीय परखोली गाँव नैनीडांडा जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी की कोरोना वायरस सम्बन्धी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह युवक गुरुग्राम से हल्द्वानी, हरिद्वार से बस से कोटद्वार आया था। उक्त बस में 27 व्यक्ति सवार थे।बस से आये 22 यात्री के साथ कोटद्वार प्रशासन की बस से ब्लॉक नैनीडांडा तक यात्रा की गई । प्राथमिक विद्यालय की किमगोड़ीखाल नैनीडांडा में कोरोंटाइन था। कोरोनावायरस लक्षण पाए जाने पर प्रशासन /मेडिकल टीम को पीएचसी कलालघाटी में आइसोलेशन में रखा गया था। एम्स प्रशासन ने इन रिपोर्ट की पुष्टि की है।
चमोली में ये आया पहला मामला
इसी तरह एक युवक बीती 15 मई को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली से चमोली वापस लौटा था। इसके बाद गांव के ही राजकीय विद्यालय में उसे क्वारंटीन किया गया था। बीमारी के प्राथमिक लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग ने 17 मई को उसका सैंपल जांच के लिए लैब भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आज देर रात को पॉजिटिव आई है।