चमोली, उत्तरकाशी और पौड़ी और चमोली में नए कोरोना पॉजिटिव, अब संख्या पहुंची 99

वैली समाचार, देहरादून।

राज्य में सोमवार सुबह मुंबई से लौटी वसंतविहार निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद देहरादून में ही 35 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। यह युवक मुंबई से देहरादून आया था। तीसरा मामला नैनीताल में मिला कोरोना संक्रमित 20 वर्षीय युवक जो हाल ही में दिल्ली से लौटाा था। जबकि चौथा मामला उत्तरकाशी में मिला 23 वर्षीय युवक गुरुग्राम हरियाणा से उत्तराखंड आया था। युवक दिलसौड़ के क्वारंटीन सेंटर में भर्ती था। 15 मई को उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। इन मामलों को 24 घण्टा भी नहीं बीता की आज सुबह एक और मामला यमुनाघाटी में मिल गया। यह युवक मुंबई से आने के बाद ऋषिकेश होते हुए उत्तरकाशी पहुंचा है। इस युवक को आईशोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसी तरह एक युवक बीती 15 मई को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली से चमोली वापस लौटा था। इसके बाद गांव के ही राजकीय विद्यालय में उसे क्वारंटीन किया गया था। बीमारी के प्राथमिक लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग ने 17 मई को उसका सैंपल जांच के लिए लैब भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आज देर रात को पॉजिटिव आई है। इधर, सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी कोटद्वार में आइसोलेशन में रखे गए 19 वर्षीय परखोली गाँव नैनीडांडा जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी की कोरोना वायरस सम्बन्धी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह युवक गुरुग्राम से हल्द्वानी, हरिद्वार से बस से कोटद्वार आया था। उक्त बस में 27 व्यक्ति सवार थे।बस से आये 22 यात्री के साथ कोटद्वार प्रशासन की बस से ब्लॉक नैनीडांडा तक यात्रा की गई । प्राथमिक विद्यालय की किमगोड़ीखाल नैनीडांडा में कोरोंटाइन था। कोरोनावायरस लक्षण पाए जाने पर प्रशासन /मेडिकल टीम को पीएचसी कलालघाटी में आइसोलेशन में रखा गया था। एम्स प्रशासन ने इन रिपोर्ट की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *