उत्तराखंड की सीएसडी कैंटीनों में कल से टोकन से मिलेगी शराब, यह औपचारिकता करनी होगी पूरी
-सीएसडी कार्ड धारकों को सिर्फ एक माह का कोटा मिलेगा पहले
-कार्ड धारकों को मोबाइल पर एक दिन पहले मैसेज भेज कर लेना होगा टोकन
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के सैनिकों, पूर्व सैनिकों और सीएसडी कैंटीन का लाभ प्राप्त लोगों के लिए अच्छी खबर है। लॉक डाउन के करीब दो माह बाद सीएसडी कैंटीनों में शराब मिल सकेगी। इसको लेकर उत्तराखंड सब एरिया प्रबंधन ने शनिवार को आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि शराब के लिए एक दिन पहले टोकन लेना अनिवार्य होगा। बिना टोकन के कैन्टीन से शराब नहीं मिलेगी।
उत्तराखंड सीएसडी कैंटीन कार्डधारकों के लिए भी कल यानी सोमवार से कैंटीन से शराब मिलनी शुरू हो जाएगी। इस बाबत उत्तराखंड सब एरिया प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिए हैं। इतना जरूर की कार्डधारक सैनिक/पूर्व सैनिक को एक दिन पहले टोकन के लिए मोबाइल नंबर 94120 80 825 पर मैसेज भेजकर अप्लाई करना होगा। इसमें संबंधित कार्ड धारक को अपना नाम, रैंक, कार्ड नंबर आदि की जानकारी भेजनी होगी। एक दिन के लिए अधिकतम 600 टोकन ही जारी किए जाएंगे। वहीं कार्ड धारक को एक महीने का कोटा ही मिलेगा। सीएसडी कैंटीन सुबह साढे आठ से अपराहन ढाई बजे तक खुलेगी।
शराब लेने के लिए तय किया शेड्यूल
सीएसडी कैंटीन से अपने कोटे का शराब लेने के लिए कार्ड धारकों को उम्र के हिसाब से अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं। 18 से 20 मई तक 70 वर्ष से अधिक उम्र के कार्ड धारकों को, जबकि 21 से 23 मई तक 60 से 69 वर्ष, 24 से 28 मई तक 50 से 59 वर्ष और 29 से 30 मई तक 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के कार्ड धारकों को कैंटीन से शराब मिलेगी।
5 मई से खुली थी कैन्टीन
कोरोना महामारी के चलते 4 मई तक कैन्टीन बंद रही। 5 मई को कैंटीन खोली गई। इसके बाद सिर्फ कैंटीनों से केवल ग्रॉसरी आइटम ही मिल पा रहे थे। लॉकडाउन के दौरान सीएसडी कैंटीन भी बंद होने से कार्डधारक सैनिकों-पूर्व सैनिकों को ग्रॉसरी व लिक्कर नहीं मिल रहा था। अब ग्रॉसरी आइटम के साथ शराब भी कैंटीन से मिल सकेंगे।