उत्तराखंड में आज आये 06 नए कोरोना पॉजिटिव, अब संख्या पहुंची 88, सभी प्रवासियों से संक्रमित
-देहरादून में महिला समेत 04 और ऊधमसिंहनगर में 02 नए मरीजों ने बढ़ाई चिंता
-राज्य में 36 एक्टिव, एक महिला की मौत और 51 मरीज अस्पतालों में ठीक
-10 और 15 साल के बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि, अभी कई संदिग्धों की रिपोर्ट बाकी
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में जिस बात का डर था, वही हुआ। पहले तबलीगी जमाती और अब प्रवासियों की भीड़ राज्य में विस्फोटक बनने लगी है। हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ने से दहशत बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को चार केस के बाद शनिवार को एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। अब उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 88 हो गई है। इनमें 36 अस्पतालों में भर्ती, एम्स ऋषिकेश में एक महिला की मौत और 51 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि 02 मरीज बाहरी राज्यों से पॉजिटिव आने के बाद यहां भर्ती है।
कोरोना को लेकर शनिवार को आए मेडिकल बुलेटिन में चिंता वाली खबर है। राज्य में पहली बार एक साथ छह केस आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में 04 और ऊधमसिंहनगर में 02 संक्रमित मामले सामने आये हैं। देहरादून में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आई मसूरी की महिला का 15 साल का बेटा और सीमेंट रोड रिस्पना नदी निवासी युवक की 32 साल की पत्नी और 10 साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इन सब को दून अस्पताल में भर्ती किया गया। मसूरी की महिला और रिस्पना नदी निवासी युवक को भी गुरुवार को दून अस्पताल में भर्ती किए गए थे। इनके परिजन भी दून अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए थे। इसके अलावा आईटी पार्क निवासी 49 साल का व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव है। यह व्यक्ति होम क्वारंटाइन में था और अब दून अस्पताल में भर्ती किया जा रहा। इधर, ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर और काशीपुर में दो युवकों में कोरोना का संक्रमण मिला है। एक कोरोना पॉजिटिव रुद्रपुर और दूसरा किच्छा में सामने आया है। दोनों के सैंपल 14 मई को जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजे गए थे। आज दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों संक्रमित युवकों की उम्र 18 साल है। दोनों को आइसोलेट किया गया है। किच्छा निवासी युवक गुरुग्राम और काशीपुर निवासी युवक महाराष्ट्र से लौटा था। अभी देेेर शाम और रात का मेडिकल बुलेटिन भी आना बाकी है। खासकर 200से ज्यादा सैम्पल की जांच आनी बाकी है।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव
देहरादून-44
ऊधमसिंहनगर-18
नैनीताल-14
हरिद्वार-07
पौड़ी-02
अल्मोड़ा-02
उत्तरकाशी-01