कोरोना अपडेट:::::::नैनीताल में 11 साल की बच्ची समेत दो प्रवासी कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में संख्या पहुंची 82

शुक्रवार को आठ घण्टे में सामने आए 4 कोरोना मरीज, सभी गुडगांव से आये वापस

-पौड़ी में भी एक से दो हुई संख्या, बीरोंखाल का युवक कोटद्वार में भर्ती

-अभी 300 से ज्यादा संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी, प्रवासियों से बढ़ रहा खतरा

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में प्रवासियों ने कोरोना का आंकड़ा महज आठ घण्टे में  82 पहुंचा दिया है। शुक्रवार को सुबह देहरादून,  शाम को पौड़ी और नैनीताल में चार केस पॉजिटिव आ गए। पौड़ी में बीरोंखाल के 23 साल के युवक जो गत दिवस गुड़गांव से लौटा था, कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं, देर शाम को हल्द्वानी लैब से नैनीताल निवासी 11 साल की बच्ची और 24 साल के युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पिछले सात दिनों में एक के बाद एक प्रवासी पॉजिटिव आने से संख्या 13 पहुंच गई है।

एम्स से मिली रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी बीरोंखाल निवासी युवक बस से 25 अन्य साथियों के साथ कोटद्वार पहुंचा था। यहां क्वारंटाइन करने के बाद सैम्पल एम्स ऋषिकेश जांच को भेजा गया। आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को आईशोलेशन वार्ड कोटद्वार में भर्ती किया गया। बस से आये सभी लोगों को भी होम और संस्थागत क्वारंटाइन किया गया।  इसी तरह शुक्रवार को 2 नए मरीज नैनीताल जनपद में भी सामने आए हैं। इनमें एक 11वर्षीय बच्ची और 24 वर्षीय पुरुष में भी कोरोना की पुष्टि हुई। दोनों गत दिवस गुड़गांव से लौटे थे।इनके संपर्क में आने वाले सभी लोग क्वारंटाइन किये जा रहे हैं। इधर, अभी भी 300 से ज्यादा प्रवासियों के संदिग्ध होने पर रिपोर्ट आनी बाकी है। सबके ज्यादा गुड़गांव से बसों और निजी भवनों से आये लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब हर संदिग्ध की जांच की जाएगी। इनके लिए बाहर से आने वालों को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है। इधर, पौड़ी के युवक के संपर्क में आने वालों को भी चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। उधर, सुबह दून के आदर्श कालोनी रिंग रोड के पास एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह युवक भी अपनी मां के साथ गुड़गांव से 13 मई को लौटा था। युवक की मां भी कोरोना पॉजिटिव है। दोनों को एम्स में भर्ती किया गया।

 

पौड़ी में 02 और नैनीताल में 14 पहुंची संख्या

अभी तक राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज देहरादून में 40, ऊधमसिंह नगर में 16, नैनीताल में 14, हरिद्वार में 07, अल्मोड़ा में 02 और पौड़ी में भी 02 मरीज सामने आ चुके हैं। उत्तरकाशी में 01 मरीज सामने आया है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि 50 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। एम्स ऋषिकेश में एक महिला की मौत हो चुकी है। जबकि एम्स और हल्द्वानी में दो मरीज बाहरी राज्य से पॉजिटिव आने पर भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *