कोरोना काल समाप्ति के बाद बदरीनाथ के दर्शन, महाराज की अपील घर पर कीजिए पूजा
वैली समाचार, देहरादून।
सूबे के पर्यटन एवं धर्मस्व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भगवान बद्रीविशाल के दर्शन को अभी श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना काल समाप्ति के बाद बदरीनाथ समेत अन्य धामों के दर्शन की अनुमति दी जाएगी। तब तक श्रद्धालुओं से अपील है कि वह घर पर ही भगवान की पूजा-अर्चना करें।
भू-बैकुंठ धाम बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने पर प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने बधाई दी। इस दौरान श्रृद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में फिलहाल अपने घरों पर रहकर ही पूरे मनोभाव से भगवान बदरी विशाल का स्मरण करें। महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल में यदि श्रृद्धालु घर पर रह कर ही ईश्वर का स्मरण करता है तो उसे वही फल प्राप्त होता है जो यात्रा के समय प्राप्त होता है। पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री महाराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बदरीनाथ धाम में फिलहाल श्रृद्धालुओं को प्रवेश की इजाजत नहीं है। लेकिन जैसे ही कोरोना का संक्रमण काल समाप्त होगा वैसे ही सरकार श्रृद्धालुओं को भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के साथ ही पूजा-अर्चना की इजाजत भी देगी। उन्होने देशवासियों से कहा है कि वह प्रार्थना करें कि शीघ्र ही कोरोना काल समाप्त हो और देश में पुनः सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक, सांस्कृति और चहुंमुखी विकास की गतिविधियां प्रारम्भ हों ताकि सभी का जीवन पूर्व की भांति समृद्ध और कुशहाल हो सके।