उत्तराखंड में 24 घण्टे में 9 कोरोना पॉजिटिव आये सामने, संख्या पहुंची 78

-चार देहरादून, तीन ऊधमसिंहनगर, एक नैनीताल और एक अल्मोड़ा में आया कोरोना मरीज

-दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, महाराष्ट्र से आये सभी प्रवासी, पहाड़ में दहशत का माहौल

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में 24 घण्टे के भीतर 9 कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। सभी कोरोना मरीज प्रवासी हैं। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 78 पहुंच गई है। जबकि हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश में इलाज करा रहे दो मरीज बाहरी प्रदेश में पॉजिटिव भी राज्य में हैं। इस हिसाब से कोरोना मरीजों की संख्या 80 हो गईं है। इनमें एक महिला की एम्स में मौत हो गई थी। हालांकि एम्स प्रशासन ने मौत सीवियर स्ट्रोक से होने का दावा किया है।

आखिर हुआ वही जिसका डर था। देशभर से आ रहे प्रवासियों ने फिलहाल शांत उत्तराखंड की चिंता बढ़ा दी। गुरुवार को देहरादून ज़िले में तीन और उधमसिंहनगर में भी 3 नए कोरोना मरीज सामने आ गए। जबकि 3 मरीज बुधवार को सामने आए थे। अब राज्य में 24 घण्टे के भीतर 9 नए मरीज आने से संख्या 78 पहुंच गई है। लगातार एक के बाद एक मामले आने से उत्तराखंड में कोरोना को लेकर खतरे की घण्टी बजनी लगी है। अब प्रदेश में 27 एक्टिव मरीज हो गए हैं और 50 मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

साढे नौ हजार के हुए टेस्ट

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में 4500, ऋषिकेश एम्स में 4000, दून मेडिकल कॉलेज में 1000, श्रीनगर में 37 लोगों के टेस्ट अब तक हो चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश में 9 हजार 810 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गयी है। बुधवार से टेस्ट की रफ्तार बढ़ा दी है।

 

आज ये आये कोरोना पॉजिटिव

देहरादून ज़िले में सामने आए तीन नए कोरोना पॉजिटिव में एक महिला मसूरी, एक रायपुर तथा एक डालनवाला में सामने आया है। तीनों दिल्ली और अन्य राज्यों से लौटे और आशारोड़ी में सैम्पल लिया गया। इधर, शाम होते ही उधमसिंहनगर जिले में 3 मामले सामने आये जिनमे खटीमा गदरपुर के मरीज शामिल है।ऊधमसिंहनगर में अंधेरी मुम्बई से लौटा एक 35 व एक 36 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित। इसके अलावा दिल्ली से आई दस वर्षीय एक बच्ची भी कोरोना पॉजीटिव। तीन अप्रैल के बाद दूसरी बार एक दिन में इतने मामले आए हैं

 

राज्य में जिलेवार संख्या

देहरादून- 39

ऊधमसिंहनगर-16

नैनीताल- 12

हरिद्वार- 07

अल्मोड़ा-02

पौड़ी -01

उत्तरकाशी -01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *