देहरादून में आज सामने आये तीन कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 75, सभी नए मरीज प्रवासी
-अब देहरादून में मरीजों की संख्या पहुंची 39, राज्य में एक्टिव मरीज में 26
-प्रवासियों में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई मुश्किलें, गांव कस्बों में दहशत का माहौल
देहरादून। आखिर हुआ वही जिसका डर था। देशभर से आ रहे प्रवासियों ने फिलहाल शांत उत्तराखंड की चिंता बढ़ा दी। गुरुवार को देहरादून ज़िले में तीन नए कोरोना मरीज सामने आ गए। अब राज्य में 24 घण्टे के भीतर 6 नए मरीज आने से संख्या 75 पहुंच गई है। जबकि दो मरीज दूसरे राज्य में पॉजिटिव मिलने से इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर खतरे की घण्टी बजनी लगी है। देशभर से लौट रहे प्रवासियों में एक के बाद एक कोरोना की पुष्टि से हड़कंप मचा है। बुधवार को तीन ज़िले में तीन प्रवासी सामने आए थे। लेकिन देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में देहरादून ज़िले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमे एक महिला मसूरी, एक रायपुर तथा एक डालनवाला में सामने आया है। तीनों बाहर से आये हैैं। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि यह रिपोर्ट देर रात आई है। तीनों को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है।इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। साथ ही संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है।
किस जिले में कितने कोरोना मरीज
देहरादून 39
ऊधमसिंह नगर-13
नैनीताल-12
हरिद्वार-7
अल्मोड़ा-02
पौड़ी-01
उत्तरकाशी-01