कोरोना की जंग में नेहरू युवा केन्द्र भी नहीं पीछे, गांव-कस्बों में जागरूकता का उठाया बीड़ा

-कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता में जुटे 2358 युवाओं ने जोड़े 23 हजार लोगों को

-मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को कर रहे जागरूक

-ट्रेन से लौट रहे प्रवासियों का पंजीकरण से लेकर राहत शिविरों में कर रहे मदद

वैली समाचार, देहरादून।

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में नेहरू युवा केन्द्र भी पीछे नहीं है। राज्य में केंद्र से जुड़े हजारों युवक और युवतियां गांव कस्बों में जागरूकता अभियान में जुटे हैं। इस दौरान मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के प्रति आम लोगों को जागरूक कर रहा है। केंद्र देशभर से लौट रहे प्रवासियों के पंजीकरण से लेकर राहत शिविरों में भी मदद कर रहा है। इससे पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना की जंग में एनवाईके से मदद मिल रही है।

राज्य के युवा नेहरू युवा केंद्र के माध्‍यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मददगार साबित हो रहे हैं। राज्य में 2358 युवाओं ने शुरुआत मेंं कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया। इसकी शुरुआत जनता कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के साथ की गई। संगठन के राज्‍य निदेशक अपूर्व शिन्‍दे ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में केंद्रों द्वारा अब तक 23921 स्‍वयंसेवकों को चिन्हित कर लिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की सलाह के अनुरूप स्‍वयंसेवक विभिन्‍न क्षेत्रों में लोगों को आरोग्‍य सेतु ऐप का उपयोग को प्रेरित किया गया। जिसके तहत अब तक 36421 लोग आरोग्‍य सेतु ऐप को डाउनलोड कर इसका उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा बुजुर्ग लोगों पर कोरोना संक्रमण के ज्‍यादा खतरे को देखते हुए स्‍वयंसेवकों को उनकी देखभाल के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ऐसे 6138 स्‍वयंसेवकों को तैयार किया गया है, जो बुजुर्ग लोगों की देखभाल कर रहे हैं। राज्यभर में एनवाईके की मदद से लोग कोरोना से बचाव के गुर सीख रहे हैं।

यहां भी मदद में आगे एनवाईके

राज्य के विभिन्‍न जिलों की सीमा पर आवाजाही कर रहे लोगों की स्‍क्रीनिंग में भी एनवाईके मददगार साबित हो रहा है। इस दौरान राशन और भोजन वितरण में स्‍वयंसेवक प्रशासन का मुस्‍तैदी से सहयोग कर रहे हैं। इस क्रम में नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के स्‍वयंसेवकों द्वारा अपने क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। जबकि उधमसिंहनगर में स्‍वयंसेवक बैंकों व अन्‍य सार्वजनिक स्‍थलों में सोशल डिस्‍टेंसिंग व क्राउड मैनेजमेंट में मददगार साबित हो रहे हैं। श्री शिंदे ने बताया कि डीओपीटी द्वारा आईगॉट पोर्टल पर कोविड-19 की रोकथाम को लेकर प्रशि‍क्षण दिया जा रहा है। जिसके जरिए अब तक 7783 युवा प्रशिक्षित हो चुके हैं। उन्‍होंने इस संकट के समय सभी से मानवता की सेवा में तत्‍पर रहने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *