पंजाब से बाजपुर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने ट्रक चालक को कराया क्वारंटाइन

-पंजाब के फतेहगढ़ में कोरोना जांच का लिया था सैम्पल, रिपोर्ट आई तो व्यापारी को दी सूचना

-बाजपुर पुलिस ने मेडिकल टीम के साथ कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल में किया भर्ती

-इससे पहले अपोलो दिल्ली में भी जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव आया था देहरादून

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड के बाजपुर में पंजाब के फतेहपुर से आये ट्रक चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ट्रक चालक की जांच फतेहपुर में हुई थी। जहां से इसकी सूचना स्थानीय व्यापारी को दी गई। पुलिस ने ट्रक चालक को मेडिकल टीम की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अब ट्रक चालक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पंजाब अथवा उत्तराखंड में शामिल होगी, इस परअभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इससे पहले दिल्ली अपोलो में कोरोना पॉजिटिव आये बुजुर्ग को भर्ती एम्स ऋषिकेश में किया और गिनती उसकी दिल्ली में मानी गई।

उत्तराखंड में कोरोना के अभी तक 68 मरीज दर्ज हुए हैं। इनमें एक महिला पॉजिटिव की एम्स ऋषिकेश में मौत हो चुकी है। जबकि छह मामले अभी तक विभिन्न राज्यों से लौट प्रवासी के सामने आये हैं। इसके अलावा देहरादून निवासी और एम्स में भर्ती बुजुर्ग के बाद बाजपुर (ऊधमसिंहनगर) में सामने आए कोरोना पॉजिटिव ट्रक चालक अलग से हैं। तकनीक रूप से भले ही इनकी रिपोर्ट दूसरे राज्य में आई, लेकिन इलाज यह उत्तराखंड में करा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 70 आंकी जानी चाहिए। बहरहाल आंकड़ों में जो भी हो लेकिन संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह सब चिंता का विषय बना हुआ है।

 

आज इसकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ऊधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिकब आज एक ट्रक चालक की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। वह पंजाब से बाजपुर में सरिया लेकर आया था। उसका सैंपल फतेहगढ़ (पंजाब) में लिया गया था। आज जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली तो इसकी सूचना बाजपुर के व्यापारी को दी गई। ट्रक चालक आज बाजपुर में बेरिया दौलत रोड पर स्थित सरिया की दुकान में सरिया पहुंचाने आया था। फतेहपुर से सरिया डीलर के साथ ही प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मेडिकल टीम की मदद से ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया।

 

सैम्पल लेने के बाद कैसे छोड़ दिया

दिल्ली में जिस तरह से दून के बुजुर्ग की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद देहरादून भेजा गया। ठीक इसी प्रकार पंजाब के फतेहपुर प्रशासन ने भी ट्रक चालक का सैम्पल लेने के बाद चालक को उत्तराखंड भेज दिया। कायदे से सैम्पल लेने के बाद चालक को क्वारंटाइन किया जाना था। लेकिन चालक पंजाब से ऊधमसिंहनगर पहुंच गया।इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *