उत्तराखंड में 4 नए कोरोना पॉजिटिव, अब संख्या हुई 67, यूएसनगर आया दूसरे स्थान पर
–अब अस्पतालों में 20 एक्टिव मरीज भर्ती, आज एक कोरोना मरीज हुआ ठीक
-ऋषिकेश एम्स में अभी भी स्थिति खराब, हरिद्वार के युवक समेत 7 भर्ती
वैली समाचार, देहरादून।
ऊधमसिंहनगर में शनिवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। अब ज़िले में संख्या 13 हो गई है। इस के साथ ही ऊधमसिंहनगर कोरोना मरीजों के मामले में देहरादून के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। इधर, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 हो गई है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि इनमें 46 मरीज ठीक हो चुके हैं। लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है।
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। तीन दिन की राहत के बाद शुक्रवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में एक-एक मामले सामने आए थे। 24 घण्टे से कम समय के भीतर ऊधमसिंह नगर में एक साथ चार मामले आ गए। अब इनकी संख्या 67 पहुंच गई है। अब देहरादून में सबसे ज्यादा 34, दूसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर 13, नैनीताल 10, हरिद्वार 8 और पौड़ी और अल्मोड़ा में एक एक मरीन सामने आया है। स्वाथ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार चार नहीं मरीजो के साथ संख्या 67 हो गई है। अभी देर शाम और रात का बुलेटिन आना बाकी है। सामने आए चार मरीजों में दो मरीज रुद्रपुर के और खटीमा और किच्छा से एक-एक मरीज में वायरस संक्रमण हुआ है। चारों की रिपोर्ट हल्द्वानी लैब से आई है। अभी ऋषिकेश एम्स, दून मेडिकल और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट आनी बाकी है।।
इस पर स्थिति नहीं साफ
देहरादून निवासी एक मरीज दिल्ली अपोलो में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दो दिन के लिए यह मरीज दिल्ली गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह एम्स में भर्ती है। लेकिन इसकी गिनती न दिल्ली और न ही देहरादून में हो रही है। इसी तरह कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत एम्स में दूसरी बीमारी के इलाज के दौरान हुई। लेकिन एम्स इस मौत को कोरोना से नहीं मान रहा है। हालांकि मुख्य सचिव उतपल कुमार ने मौत कोरोना पॉजिटिव से होनी बताई है।
233 नेगिटिव और 280 का रिपोर्ट का इंतजार
स्वाथ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 233 रिपोर्ट नेगिटिव आई है। अभी 280 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल की शामिल हैं। जबकि आज भी बड़ी संख्या में सेंम्पल जांच को जाएंगे।