उत्तराखंड में भी फ्रंटलाईन चिकित्सा कर्मियों को उबर की उबरमेडिक सेवा
-देश के कई शहरों में फ्रंटलाईन हेल्थ कर्मियों को परिवहन सेवा दे रही उबर
-सीएमओ देहरादून के साथ कोविड-19 से निपटने में साझेदारी का हुआ करार
वैली समाचार, देहरादून।
नामी टैक्सी सेवा ‘उबर’ ने उत्तराखंड में भी फ्रंटलाईन हेल्थ कर्मियों के परिवहन के लिए अपनी फ्री उबरमेडिक सेवा का विस्तार किया है। प्रथम चरण में देहरादून में उबरमेडिक फ्री सेवा संचालित की जाएगी। इस सम्बंध में देहरादून की सीएमओ के साथ साझेदारी का करार हुआ है। जल्द शहर के उबर की उबरमेडिक सेवा से जुड़ी टैक्सी नज़र आएंगी।
उबर ने शुक्रवार को देहरादून की सीएमओ (चीफ़ मेडिकल आफिसर) के साथ साझेदारी में फ्रंटलाईन स्वास्थ्यकर्मियों के परिवहन में मदद का करार किया है। इसके लिए उबर ने कोरोना वायरस से निपटने में देश को अपना सहयोग देने के लिए उबरमेडिक सेवा का विस्तार किया है। उबर ने इस सेवा को उत्तराखंड में भी संचालित करने का निर्णय लिया है। सरकार की अनुमति मिलने के बाद यह सेवा देहरादून में शुरू होगी। इसके लिए सुरक्षा और हाइजीन के मद्देनज़र सभी ड्राइवरों को सुरक्षा प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।सभी को निजी सुरक्षा के उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र और डिसइन्फेक्टेन्ट मुहैया कराए जा रहे हैं, ताकि हर राईड के बाद कार को सैनिटाइज़ किया जा सके। उल्लेखनीय है कि उबर ने 23 शहरों के 35 अस्पतालों में यह सेवा शुरू की है।
ऊबर ने ये भी किया दावा
उबर के सीईओ की घोषणा के मुताबिक स्वास्थ्य सेवा कर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क 10 मिलियन राईड्स उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान भोजन की डिलीवरी के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत उत्तराखण्ड सरकार को सहयोग प्रदान करने के लिए हाथ बढ़ाए हैं। उबर के डायरेक्टर, आपरेशन्स एण्ड हैड आफ सिटीज़ प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘‘उत्तराखण्ड सरकर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमें खुशी है कि हमें इस मुश्किल समय में उन्हें सहयोग प्रदान करने का मौका मिला है। हम अपने विश्वस्तरीय अनुभव, तकनीक एवं ड्राइवरों के नेटवर्क के साथ चिकित्साकर्मियों के परिवहन में मदद कर रहे हैं।’’