प्रदेश के अधिकांश जनपदों में वर्षा की संभावना,विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

उत्तराखंड में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कई इलाकों में तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि और हल्की बारिश की संभावना है। चमोली पिथौरागढ़ उत्तरकाशी नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों से उत्तराखंड में मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ रहा था।
प्रदेश में मंगलवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को सुबह से दून में तेज धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद हल्के बादल छाने से गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई। इस दौरान दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत व नैनीताल जनपद के कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है।
बुधवार से 18 अप्रैल तक हरिद्वार को छोड़कर सभी जनपदों में कहीं-कही हल्की वर्षा, ओलावृष्टि और घने बादल छाए रहने से पारा सामान्य के आसपास बना रहेगा।
नैनीताल पांच दिनी वीकेंड में बंपर उमड़े सैलानियों की आखिरकार वापसी हो गई। भीड़ छंटी तो यातायात व्यवस्था भी सामान्य नजर आई। शहर समेत एंट्री प्वाइंट पर जाम कम देखने को नहीं मिला, जबकि होटलों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा कमरों की बुकिंग के लिए पर्यटकों में मारामारी नहीं रही। पिछले पांच दिन से शहर के होटल, गेस्ट हाउस व होम स्टे पैक रहे। क्षमता से अधिक पर्यटकों के पहुंचने से जाम ने भी खूब रुलाया। सोमवार को बड़ी संख्या में पर्यटक वापस लौट गए लेकिन फिर भी होटलों में 50 प्रतिशत से अधिक कमरों की बुकिंग रही। हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस ने रूसी एक व रूसी दो में शहर आ रहे पर्यटक वाहनों को रोक पर्यटकों को शटल सेवा से भेजा।
मालरोड में शाम के समय चहल-कदमी करने वाले सैलानी नजर आए,बुकिंग वाले वाहनों को शहर भेजा गया।
वाहनों का दबाव कम होने से शाम तक शहर की स्थिति सामान्य हो गई। शहर पहुंचे सैलानियों ने स्नोव्यू, चिड़ियाघर, राजभवन केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन हिमालय दर्शन, वॉटरफॉल में जमकर सैर सपाटा किया। मालरोड में शाम के समय चहल-कदमी करने वाले सैलानी नजर आए, जबकि नौका विहार भी सामान्य रहा। वरिष्ठ होटल व्यवसाई भुवन लाल साह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की शुरूआत हो चुकी है। कारोबारियों के अनुसार वीकेंड व सीजन के जोर पकड़ने पर फिर भीड़ बढ़ने लगेगी।