राजा भैया ने कहा- क्या पत्थरबाजी से कोर्ट का फैसला बदल जाएगा? बहराइच में हिंदू युवक की हत्या पर भी जताया दुख

कुंडा। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के मौके पर सोमवार को सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने संभल प्रकरण में जो भी तर्क दिए हैं वो आपत्तिजनक है। सदन की कार्रवाई लाइव देखी जाती है। रिकॉर्ड भी रहता है। 

पहली बात यह स्पष्ट हो जानी चाहिए कि संभल में जो भी सर्वे हुआ है। वह न्यायालय के आदेश के क्रम में हुआ है। मेरे से पूर्व जितने भी लोग बोले हैं किसी ने पत्थरबाजी का जिक्र नहीं किया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि क्या पत्थरबाजी से न्यायालय का आदेश बदल जाता है। यदि न्यायालय ने कोई आदेश दिया तो उस आदेश को पलटने का क्या तरीका है कि उससे बड़ी अदालत में जाएं, कि सड़क पर खड़े होकर पत्थर प्रशासन पर पुलिस पर चलाया जाएगा। 

आगे बहराइच की घटना में मौत के घाट उतार दिए गए 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की भी चर्चा करते हुए बोले कि बहराइच के अंदर एक हिंदू नौजवान की महज इसलिए हत्या कर दी गई की उसने सिर्फ एक अपने धर्म का झंडा लगा दिया था। 

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल व बहराइच हिंसा पर विपक्ष को आईना दिखाया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों को रखते हुए कहा कि 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 प्रतिशत तक की कमी आई है। 2017 से अब तक प्रदेश में दंगे नहीं हुए हैं, जबकि 2012 से 2017 (सपा शासनकाल) तक 815 सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 192 लोगों की मौतें हुई थीं। 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जिनमें 121 लोगों की मौत हुई। कहा कि संभल में तुर्क व पठानों का विवाद चल रहा है। 

सपा के पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क खुद को भारत का नागरिक नहीं, बल्कि बाबर की संतान कहते थे। आपको तय करना है कि आक्रांताओं को आदर्श मानते हैं या राम-कृष्ण, बुद्ध की परंपरा को। भारत में राम-कृष्ण व बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कल आपसे कहूं कि अल्लाह हो अकबर हमें अच्छा नहीं लगता तो क्या आपको अच्छा लगेगा। हमारी विरासत इतनी प्राचीन है कि हम उस परंपरा को ही लेकर चलें और जय श्रीराम, हर-हर महादेव व राधे-राधे के संबोधन से ही पूरा जीवन कट जाएगा। हमें और किसी संबोधन की आवश्यकता नहीं है।

 

किसने बंद किए थे कुएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल में बजरंग बली का जो मंदिर आज निकल रहा है, 1978 से उस मंदिर को इन लोगों ने खुलने नहीं दिया। वहां 22 कुएं किसने बंद किए थे? मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं से कहा कि आपने बाबरनामा पढ़ा होता तो ये बहस नहीं करते। आपकी तो राजनीति बांटने व कटवाने की रही है। इसलिए तो हमने कहा है कि न बंटेंगे और न कटेंगे। योगी ने कहा कि संभल के पठान और शेख कह रहे हैं कि हमारे पूर्वज हिंदू थे। यह देशी-विदेशी मुसलमानों की भिड़ंत है, जो वर्चस्व को लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कहा कि बाबरनामा कहता है कि हरिहर मंदिर तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया। पुराण भी कहते हैं श्रीहरि विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *