अल्लू अर्जुन को पुलिस ने ठहराया महिला की मौत का जिम्मेदार और लगाए आरोप
एक्टर के आने के बाद मची भगदड़- पुलिस
पुलिस ने कहा, पुष्पा-2 के लिए हमें कुछ राजनीतिक हस्तियों, फिल्मी हस्तियों, धार्मिक कार्यक्रमों आदि के दौरे का हवाला देते हुए बंदोबस्त के लिए बहुत सारे अनुरोध प्राप्त होते हैं, हालांकि, ये सब चीजें उपलब्ध करना हमारे संसाधनों से परे है।
अल्लू अर्जुन की हरकतों की वजह से हुआ ऐसा
पुलिस ने आरोप लगाया कि उनके (अभिनेता) के कार्यों के कारण संध्या थिएटर की घटना हुई और बाद में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने कहा, वह बाद वह थिएटर में आए, अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर आए और वहां एकत्रित जनता की ओर हाथ हिलाना शुरू कर दिया।
क्या पुलिस ने अल्लू अर्जुन के साथ किया दुर्व्यवहार?
हैदराबाद पुलिस ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि गिरफ्तारी के समय पुलिस कर्मियों ने अल्लू अर्जुन के साथ दुर्व्यवहार किया था। पुलिस ने इस मामले में कहा, यह भी सच नहीं है। पुलिस जब एक्टर के घर पहुंची, तो उन्होंने अपने कपड़े बदलने के लिए कुछ वक्त मांगा।
इसके बाद वह अपने बेडरूम में चले गए, पुलिस कर्मी घर के बाहर उनका इंतजार करते रहे जब वह घर से बाहर आए तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। किसी भी पुलिसकर्मी की तरफ से उनके साथ कोई बल प्रयोग या दुर्व्यवहार नहीं किया गया। उन्हें अपने परिवार और पत्नी के साथ बातचीत करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया और वह खुद बाहर आए और पुलिस वाहन में प्रवेश किया।