फर्ज और कर्तव्य के लिए शादी स्थगित कर ड्यूटी पर डटीं इन योद्धाओं को सल्यूट

कोरोना महामारी से उत्तराखंड में 260 से ज्यादा शादी-समारोह हुए स्थगित

-पुलिस, स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों ने ड्यूटी को दी प्रथमिकता

-बैसाखी के दिन सबसे ज्यादा शादी का था मुहर्त, शादी की तारीख पर ड्यूटी देने के जज्बे को सलाम

देहरादून। देश और दुनियाभर में कोरोना महामारी की दहशत ने सभी के हंसी-खुशी के पल छीन लिए हैं। उत्तराखंड में भी सैकड़ों लोग इससे सीधे प्रभावित हुए हैं। खासकर शादी के बंधन में बंधने वालों की खुशी में कोरोना ने कुछ समय के लिए बाधा डाल दी है। लेकिन शादी स्थगित होने की चिंता को छोड़ हमारे कई योद्धा सड़क से दफ्तर तक कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना की जंग से सड़क पर जूझ रही पुलिस विभाग की इन महिला कर्मियों को सल्यूट है, जो फर्ज और कर्तव्य के लिए डटकर मोर्चा संभाले हुई हैं।

उत्तराखंड पुलिस में देहरादून निवासी महिला सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन मुनिकीरेती थाने में तैनात है। शाहिदा का निकाह पांच अप्रैल को तय था। घरवालों ने शादी की भी तैयारी कर ली थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन ने कुछ दिनों के लिए शादी को लॉक क%B