हरिद्वार में फिर मिले दो जमाती कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में संख्या पहुंची 37
–जमातियों ने छह दिन बाद फिर बढ़ा दी उत्तराखंड की चिंता, सैम्पल लेने की कार्रवाई हुई तेज
-हल्द्वानी में कोरोना हॉटस्पॉट बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू, कड़ी की गई सुुुरक्षा
-देहरादून में भर्ती 18 जमातियों में से दो हुए ठीक, अब 16 का अभी चल रहा इलाज
देहरादून। लॉक डाउन बढ़ने के बीच उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर नहीं है। मंगलवार को हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव के दो नए मरीजों ने फिर चिंता बढ़ा दी है। दोनों मरीज लक्सर और भगवानपुर के निवासी और जमाती हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 37 पहुंच गई है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि 9 कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। बावजूद कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा और सतर्कता में किसी तरह की छूट और लापरवाही नहीं बरतनी होगी।
उत्तराखंड में पिछले छह दिनों से कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगिटिव आ रही थी। इससे राज्यवासी राहत की सांस ले रहे थे। इस बीच विदेश से आये कोरोना पॉजिटिव भी अस्पताल में इलाज के बाद ठीक होने पर होम क्वारंटाइन को भेजे गए। लेकिन मंगलवार को 19 दिन के लॉक डाउन की घोषणा होते ही देर शाम राज्य के हरिद्वार में दो जमातियो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। स्वास्थ्य विभाग ने जैसे ही यह मेडिकल बुलेटीन जारी किया, उससे हर किसी की चिंता बढ़ गई। दोनों को हरिद्वार में भर्ती किया गया है। अब हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है। जबकि राज्य में 35 से बढ़कर यह संख्या 37 हो गई। स्वास्थ्य विभाग को आज मिली सभी 157 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में से दो मामले पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में सात लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं। मंगलवार को दून में भर्ती दो जमातियों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। उन्हें बुधवार तक डिस्चार्ज किया जा सकता है। इधर, हरिद्वार के लक्सर और भगवानपुर की सुरक्षा कड़ी कर दी है। यहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाकों को सील कर दिया है। साथ ही संम्पर्क में आये परिजनों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी लोगों को होम और संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव वाले इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर वहां पूरी तरह सील कर दिया। इन इलाकों में तीन लाख लोग होम क्वारंटाइन पर रखे गए हैं।