जम्मू में जरूरतमंद के लिए “ढाल” बनी उत्तराखंड की बेटी मेघा
-लॉक डाउन में जम्मू-कश्मीर में फंसे 100 से ज्यादा मजदूरों को बांटी राशन
-कोरोना महामारी से बचने को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील
-भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट की बेटी है मेघा
देहरादून। लॉक डाउन में खाने को तरस रहे लोगों के लिए उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर तक दानवीर मददगार बन रहे हैं। विपदा की इस घड़ी में उत्तराखंड की बेटी मेघा भट्ट भी कम्मू-कश्मीर में ढाल के साथ मजदूरों, बेरोजगारों और जरूरतमंद के लिए आगे आई है। मेघा ने ढाल के माध्यम से जम्मू में 100 से ज्यादा परिवार को राशन बांटी है।
देशभर में कोरोना के बचाव को लेकर चल रहे लॉक डाउन से जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि जिलों के मजदूर भी जगह जगह फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी मेघा भट्ट को लगी तो उन्होंने अपनी संस्था ढाल की मदद से जरूरतमंद को खाने की राशन आदि उपलब्ध कराया। मेघा ने जम्मू के 100 से ज्यादा मजदूरों को अपने हाथ से खाद्यान्न सामग्री वितरित की। इस दौरान मेघा में भरोसा दिलाया कि वह आगे भी लॉक डाउन तक जरूरतमंदों को राशन आदि दैनिक उपयोगी सामग्री देने में मदद करेगी। उल्लेखनीय है कि ढाल संस्था की अध्यक्षा मेघा भट्ट उत्तराखंड मूल की रहने वाली हैं। वह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट की बेटी हैं। मेघा भट्ट बीटेक करने के बाद समाज सेवा में जुटी है। जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोरोना महामारी से लॉक डाउन में फंसे हुए लोगों को स्थानीय प्रशासन की सहायता से भोजन सामग्री वितरित कर रही हैं। इस दौरान मेघा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को सभी लोगों से सख्ती से पालन करने की अपील की है।