लॉक डाउन के दौरान सभी कर्मचारियों को मिले वेतन, अफसर जरूर उठाएं फोन

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार के विधायकों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

-बोले किसानों को मिले गन्ने की पर्ची, राशन वितरण से अलग रहे नगर पालिकाएं

-विपदा में बिना राशन कार्ड धारकों को भी बांटी जाए राशन, सेनेटाइजेशन पर जोर

देहरादून। राज्य के सीनियर कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने अफसरों को हिदायत दी कि विपदा की इस घड़ी में जनता के फ़ोन जरूर उठाएं। इस दौरान सभी फैक्टरी संचालकों और उद्योगपतियों को कामगारों, कर्मचारियों को जरूर समय पर वेतन दिए जाने के निर्देश दिए। महाराज ने कहा कि विधायकों ने अपने क्षेत्र की जो समस्याएं बताई, सरकार उस पर ध्यान द्व रही है। प्राथमिकताओं के साथ समस्याओं का निस्तारण होगा।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने मंगलवार को कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इन दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद हरिद्वार के सभी विधायकों से लॉकडाॅउन के दौरान हो रही जन समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनसे व्यापक चर्चा की। महाराज ने विधायकों से हुई बातचीत के आधार पर संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के प्रत्येक गांव को सैनेटाईज करवाया जाए। पनियाला गांव जहां एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था वहां पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाने को कहा है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी क्षेत्रों में राशन वितरण हेतु तहसील कर्मियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को इसमें सम्मिलित करने के साथ साथ क्षेत्रीय विधायकों से इस संबंध में सूची ली जाये। ताकि उन सभी लोगों को राशन मिल सके जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। श्री महाराज ने गन्ना मिलों से गन्ना किसानों को मिलने वाली पर्चीयों की संख्या बढाये जाने के अलावा अधिकारियों से किसानों को गेहूँ कटाई एवं थ्रेसिंग की अनुमति भी दिये जाने को कहा है।मंत्री ने विधायकों के साथ जूम ऐप द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग करने के पश्चात अधिकारियों को पशुओं एवं मुर्गियों हेतु चारा उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कुछ स्थानों पर राशन वितरण में नगर पालिकाओं को सम्मिलित किये जाने पर नाराजी जाहिर करते हुए तुरन्त इस व्यवस्था से उन्हें अलग किये जाने को कहा है। कोरोना जनित इस संक्रमण की घड़ी में सभी विधायकों व मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उद्योगपतियों से अनुरोध किया कि वे अपने सभी कर्मचारियों को लॉक डाॅउन के दौरान भी पूरा वेतन दें। उन्होने सभी को अपने घरों में रह कर सरकार का सहयोग करने की भी बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *