उत्तराखंड में अंडरग्राउंड जमातियों पर आज से मुकदमा, 31 पहुंचे कोरोना पॉजिटिव
–डीजीपी अनिल रतूड़ी का अल्टीमेटम आज हुआ खत्म, अब हत्या का प्रयास का होगा केस
-निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटे जमातियों के घर मे छिपे होने का अंदेशा
-सिर्फ तीन दिन में 24 जमातियों ने खड़ी कर दी उत्तराखंड में मुसीबत
देहरादून। उत्तराखंड में जमातियों ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। राज्य में 15 दिन तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या सिर्फ सात थी। तीन दिन के भीतर तबलीगी जमात ने यह संख्या 31 पहुंचा दी। इसमें 24 कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात से लौटे लोग हैं।इधर, रविवार को उत्तराखंड के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने अंडरग्राउंड जमातियों को सोमवार देर शाम तक खुद सामने आने का अल्टीमेटम दिया था। मगर, हल्द्वानी के सिवाय अन्य जगह कोई भी जमाती सामने नहीं आया है। ऐसे में साफ है कि आज यानि मंगलवार से जो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा, उस पर डीजीपी के आदेशानुसार हत्या का प्रयास और आपदा एक्ट में मुकदमा होगा।
उत्तराखंड डीजीपी अनिल रतूड़ी ने रविवार को वीडियो के माध्यम से राज्य में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज समेत देशभर की तबलीगी जमात से लौटे जमातियों को स्वयं मेडिकल जांच को आगे आने की अपील की थी। डीजीपी में अपने संदेश में यह बात भी कही कि यदि जमातियों में सहयोग नहीं दिया तो पुलिस कानून का सहारा लेगी। डीजीपी के निर्देश के बाद जमात में गए कुुुछ लोग खुद सामने आ रहे हैं। रुद्रपुर के एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अब तक जिले में 15 जमाती खुद निकलकर आए हैं। इन सभी का मेडिकल करवा कर क्वारंटीन किया जा रहा है। इधर, पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी जारी की है कि छिपे हुए जमातियों के पास सोमवार तक पुलिस के सामने आने का आखिरी मौका है। यदि उसके बाद कोई पकड़ा जाता है तो उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही जमातियों के कारण यदि कोरोना से मौत होती तो हत्या का मुकदमा होगा। डीजीपी के इस फरमान के बाद सभी जिलों के एसपी, एसएसपी ने मंगलवार से घरों में छिपे बीमार और संक्रमित जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। अब यदि कोई भी जमाती सामने आएगा, तो उन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।।
ये कॉलोनी की सील
देहरादून में कोरोना प्रभावित कॉलोनियों पर भी सरकारी कार्रवाई होने लगी है। करगिग्रांट, लक्खीबाग, भगतसिंह कॉलोनी, आजाद कॉलोनी पहले ही सील हो चुकी है। यहां सिर्फ सरकारी कार्मिकों की आवाजाही की अनुमति दी गई है। अन्य सभी लॉक डाउन हो गए हैं ।इसी तरह रुड़की का एक गांव भी सील। देहरादून में लगातार मामले बढ़ने के बाद भगत सिंह कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी और कारगी ग्रांट स्थित बस्ती में आवाजाही नियंत्रित करने के बाद रविवार को तीनों ही जगह को सील कर दिया गया। इधर, सोमवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ गए हैं । चार देहरादून और एक अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव आया है। अब संख्या 31 हो गई। इनमें 24 जमाती हो गए हैं। इसके अलावा देहरादून में संक्रमित मरीजों को सुद्धोवाला स्थित क्वारंटीन सेंटर और दून अस्पताल में रखा गया है। प्रदेश में अब तक आए मरीजों में से पांच मरीज अपने घर ठीक होकर लौट चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1141 लोगों के सैंपलों की जांच हो चुकी है जिसमें से 31 केस पॉजिटिव आए हैं। करीब 144 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
राशन की पूरी व्यवस्था
सील की गई कॉलोनियों में प्रशासन राशन की पूरी आपूर्ति करेगा। इसके लिए ज़िला आपूर्ति विभाग को जिम्मेदारी दी गई है प्रशासन ने राशन व खाने के प्रबंध कर दिए हैं। कॉलोनियों में सिर्फ सरकारी वेंडर ही राशन लेकर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही रुड़की के पनियाला गांव में भी जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव को सील कर दिया है।
राज्य में 35 मुकदमे में 242 गिरफ्तार
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को भी लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रही। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज प्रदेश में कुल 35 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 242 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 947 अभियोगों 3902 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 11931 वाहनों के चालान, 3240 वाहन सीज किये गए।