चारधाम यात्रा में शऋषिकेश के लिए यातायात प्लान बनाने व पुलिस बल नियुक्त करने के दिए निर्देश

देहरादून पुलिस ने आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर ऋषिकेश के लिए यातायात प्लान बनाने और पर्यटक स्थलों में डायवर्जन प्वाइंट चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं ताकि यातायात को सुचारु रूप से चलाया जा सके और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए देहरादून पुलिस भी तैयारियों में जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर ऋषिकेश के लिए यातायात प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यटक स्थलों में डायवर्जन प्वाइंट चिह्नित कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को कहा है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कार्यालय में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसएसपी ने आगामी चारधाम यात्रा एवं ग्रीष्मकालीन पर्यटन को सकुशल संपन्न कराए जाने के के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों से अपने क्षेत्रों में चिह्नित किए गए ड्यूटी प्वाइंट्स की जानकारी प्राप्त की और उक्त सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही चारधाम यात्रा व पर्यटक सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में यात्रियों व पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में यातायात प्लान तैयार करने को कहा।
मुख्य मार्गों से यातायात के दबाव को कम करने के लिए लिंक मार्गों व संभावित डायवर्जन प्वाइंट्स चिह्नित कर उक्त स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग व ग्रीष्मकालीन पर्यटन के दृष्टिगत पर्यटक स्थलों का भौतिक रूप से निरीक्षण करने को कहा।
बाहर से आने वाले पुलिस बल के रुकने की व्यवस्था व अन्य सुविधाओं को लेकर भी त्वरित कदम उठाने को कहा है। उन्होंने देहरादून से ऋषिकेश, मसूरी, हरिद्वार सीमा पर योजनाबद्ध तरीके से यातायात चलाने के निर्देश दिए।