हिमालय की चारधाम यात्रा के लिए आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू होगा। यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं। जबकि, हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे

चारधाम जाने के इच्छुक श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता की है, ताकि श्रद्धालुओं को पंजीकृत तिथि पर दर्शन का लाभ प्राप्त हो सके। इसी क्रम में धामों में दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।

श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान

  • पंजीकरण के दौरान सही मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें
  • यात्रा के दौरान ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट आदि साथ रखें
  • वरिष्ठ नागरिक यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं
  • पंजीकरण प्रक्रिया में सटीक जानकारी दर्ज करें
  • हेली यात्रा के लिए टिकट वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर बुक करें
  • हेली टिकट प्रदान करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
  • धामों में दर्शन कराने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
  • यात्रा के दौरान जरूरी दवाएं अपने पास रखें
  • यात्रा मार्ग पर गंदगी न फैलाएं
  • वाहन की गति नियंत्रित रखे और उचित स्थान पर पार्क करें
  • अस्वस्थ महसूस करने पर यात्रा टाल दें