उत्तराखंड में फिर सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार,5 घायल, दो की हालत गंभीर
(देहरादून)। शुक्रवार की सुबह त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सड़क हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो युवती व तीन युवक शामिल हैं।
घटना के तुरंत बाद हमेशा की तरह स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलसि पहुंच पाती तक तक ग्रामीणों ने स्वयं ही रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ग्रामीण घायलों को सड़क तक ले आए थे।
बर्फ पर पाला जमने से असंतुलित हो गई थी कार
बताया जा रहा है कि बर्फ के ऊपर पाला जमने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। दुर्घटनाग्रस्त कार सवार पर्यटकों की पहचान की जा रही है। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल चकराता ले जाया गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।