पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच इतिहास रचने वाले युवा शटलर लक्ष्य सेन पहली पहुंचे अल्मोड़ा, फूल मालाओं से किया स्वागत
अल्मोड़ा। पेरिस ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंच देश का नाम रोशन करने वाले युवा शटलर लक्ष्य सेन इन दिनों ने गृह जनपद अल्मोड़ा भ्रमण पर हैं। शनिवार को उन्होंने चितई समेत विभिन्न मंदिरों में पहुंच पूजा अर्चना की। देश की खुशहाली की कामना की।
फूल मालाओं से स्वागत
पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच इतिहास रचने वाले युवा शटलर लक्ष्य सेन पहली बार शुक्रवार की देर शाम अल्मोड़ा पहुंचे। लोगों ने पहली बार उनके गृह जनपद पहुंचने फूल मालाओं से स्वागत किया। लक्ष्य ने बताया कि ओलिंपिक में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
वहीं लोगों ने उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी। कहा कि इस बार भले ही पदक से चुक गए हैं। लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह अगले ओलिंपक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतेंगे। कहा कि अल्मोड़ा शहर से निकलकर लक्ष्य ने आज पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। यह यहां के युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक है।