उत्तराखंड में सरकार ने कई डीएम समेत बदले आईएएस और पीसीएस अफसर, इनको मिली नई जिम्मेदारी
वैली समाचार, देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी पारी के करीब 100 दिन बाद राज्य में 50 आईएएस और पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। ट्रांसफर हुए अधिकारियों में टिहरी और बागेश्वर के डीएम भी शामिल हैं। जबकि कई अधिकारियों को हल्का तो कुछ को भारीभरकम विभाग देकर कद बढ़ाया गया है। टिहरी की डीएम ईवा श्रीवास्तव को हटाते हुए सौरभ गहरवार को डीएम बनाया है। बागेश्वर से विनीत कुमार की जगह रीना जोशी को डीएम बनाया है।देखिए पूरी सूची किस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी मिली
आईएएस में इनका हुआ तबादला
लम्बे समय से पर्यटन की जिम्मेदारी संभाल रहे दिलीप जवालकर की छुट्टी कर दी है।अब सचिन कुर्वे को पर्यटन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। जवालकर को फिलहाल वित्त दिया गया है। वीबीआरसी पुरुषोत्तम से डेयरी और दुग्ध विकास वापस लेते हुए ग्राम्य विकास दिया गया है। विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस ले ली है।देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सोनिका को सौंपी गई। रणवीर चौहान को हल्का करते हुए एमडी सिडकुल वापस ले लिया है। रोहित मीणा को सिडकुल की जिम्मेदारी दी गई है।ईवा श्रीवास्तव को अपर सचिव पेयजल तो विनीत कुमार को अपर सचिव लोक निर्माण विभाग दिया गया। नितिन भदौरिया को अपर सचिव पशुपालन और स्वाति को भाषा एवं सचिव हिंदी अकादमी की जिम्मेदारी दी गई। नीतिका खंडेलवाल को सीडीओ देहरादून से हटाते हुए अपर सचिव ग्राम्य विकास दिया गया। इसके अलावा अन्य आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया।
पीसीएस में इनका हुआ तबादला—-
पीसीएस अफसरों में योगेंद्र यादव को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा, देव कृष्ण तिवारी से अपर सचिव पशुपालन हटाया गया है। उदय सिंह से अपर सचिव ग्राम्य विकास हटाया गया है। झरना कमठान को सीडीओ देहरादून बनाया गया है। चंद्र सिंह धर्मशक्तू को प्रबंध निदेशक बहु उद्देश्यीय वित्त विकास निगम, प्रशांत कुमार आर्य को अपर सचिव उच्च शिक्षा।आशीष भटगाई को अपर सचिव कृषि, प्रकाश चंद्र दुमका को सचिव उत्तराखंड भवन एवं सनिम्र्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, बीएस चलाल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमांऊ, बीएल फिरमाल को निदेशक दुग्ध विकास, संजय कुमार को निदेशक समाज कल्याण, मोहन सिंह बर्निया को सचिव रेरा, बंशीधर तिवारी को एमडी जीएमवीएन का अतिरिक्त प्रभार।रवनीता चीमा से निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का चार्ज वापस लिया गया है। हरवीर सिंह को निदेशक सेवा योजन, दीप्ति सिंह को श्रमायुक्त हल्द्वानी, जीवन सिंह नग्नयाल को अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल, गिरीश चंद्र गुणवंत को अपर निदेशक आईडीडीए, राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त ऋषिकेश। सचिवालय संवर्ग के अतर सिंह को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। उनमें अपर सचिव लोनिवि का जिम्मा वापस लिया गया है। लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव खनन, ओमकार सिंह को अपर सचिव गोपन एवं पंचायती राज का जिम्मा दिया गया है।