गोकुल कंप्यूटर सेंटर हेतु एप्सिलोन कार्बन कंपनी ने दिए कंप्यूटर
वैली समाचार, देहरादून।
गोकुल संस्था के परमाध्यक्ष मोहन जगूड़ी के आशीर्वाद से आज गोकुल कम्प्यूटर केंद्र हर्रावाला, देहरादून में एप्सिलोन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता एसके गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। गोकुल संस्था के तत्वाधान तथा एप्सिलोन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत आर्थिक सहयोग से गोकुल कंप्यूटर केंद्र हर्रावाला के अपग्रेडेशन के अंतर्गत 06 कम्प्यूटर एवं 02 प्रिंटर वितरित किये गए। कार्यक्रम का सञ्चालन मधु मैखुरी द्वारा किया गया। गोकुल संस्था की वर्ष 2000 से शुरु हुई सेवा यात्रा में 26 स्वास्थ्य शिविरों तथा 31 जागरूकता शिविरों के लाभार्थियों की संख्या लगभग 37 हजार हैं। गोकुल केंद्र के लाभार्थियों की संख्या लगभग 6 हजार है। गोकुल के परमाध्यक्ष मोहन जगूड़ी प्रतिबद्ध है। इस सोच के साथ की दिव्यांग आर्थिक, सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर हो सकतें है। यदि परिवार और समाज उनका साथ दे और प्रेरित करें। संस्था की सचिव मधु मैखुरी द्वारा स्वयं दिव्यांग होते हुए भी बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में अपना कार्य निष्ठा से किया गया। गोकुल द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद के ग्राम भीरी एवं ग्राम कंडारा में दिव्यांग दम्पति विनीता देवी एवं विनोद नेगी हेतु कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी, जिसके द्वारा लगभग 5000 व्यक्तियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया गय। दिव्यांग लाभार्थी हेतु स्वरोजगार, दूरस्थ क्षेत्रों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा पहाड़ों से पलायन की समस्या के निदान के रूप में यह पहल की गयी है। इसी प्रकार आर्टिफीसियल लिंब लगाने के बाद हरीश नेगी प्राइवेट जॉब एवं अजय कुमार रिक्शा चलाने का कार्य कार्य कर रहे है। गोकुल चिकित्सा, शिक्षा , रोजगार एवं स्वरोजगार द्वारा दिव्यांग व्यक्ति के जीवन को एक आदर्श जीवन में परिवर्तित करने हेतु प्रयासरत है। कार्यक्रम में गोकुल संस्था की ओर से परमाध्यक्ष मोहन जगूड़ी, सचिव मधु मैखुरी, कनक नेगी, चित्रा रावत, सुशीला पुंडीर, शकुंतला नेगी, गोविन्द सिंह रावत संयोजक धीरज रावत, विपिन रावत, दीपिका जगूड़ी उपस्थित रहे।