उत्तराखंड में प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
वैली समाचार, देहरादून।
रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ विरोध करते हैं। हम विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। यहां के युवाओं का होगा। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों को मतदान की अपील की। साथ ही कहा कि लोगों का जोश देखकर ऐसा लगता है कि वे मुझे बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण देने आए हैं। कहा कि कोरोनाकाल में जो लोगों की सहायता सरकार ने की, यदि कांग्रेस की सरकार होती तो वो नहीं कर पाती। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जय मां नैना देवी, मैं मानस खंड पवित्र भूमि से यहां के देवताओं को नमन करता हूं। यहां की धरती गुरुनानक के चरणों से पवित्र हुई है। मैं वीर ऊधमसिंहनगर को नमन करता हूं। उन जैसे शहीद देश के लिए बड़ी प्रेरणा है। ऊधमसिंहनगर में मिनी इंडिया की झलक दिखती है। यहां हिन्दुस्तान का एक भी ऐसा कोना नहीं होगा जहां के लोग यहां नहीं रहते हों। यहां अपना भाग्य आजमाने लोग आते हैं। आप एक भारत श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं। आपने एक प्रकार से एक बार फिर डबल इंजन की मुहर लगा दी है। आज चुनाव प्रचार को आखिरी दिन है। मेरी भी यहां ये आज आखिरी प्रचार सभा है। यहां की भीड़ देखकर लग रहा है कि आप यहां मुझे सुनने नहीं, बल्कि चुनाव नतीजे के बाद मुझे धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आएं हैं। 14 फरवरी को आपको पूरे उत्तराखंड को घर से निकलकर कमल के निशान पर बटन दबाना है। पीएम ने कहा कि कोरोना के चलते लग रहा था कि ऐसी रैली संभव को सकेगी या नहीं। आप लोगों ने मुमकिन कर दिखाया है। क्योंकि यहां लोगों के पास वैक्सीन का सुरक्षा कवच है। यहां शत प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की सिंगल डोज लग चुकी है। इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं। मैं सीएम धामी को बधाई देता हूं कि उन्होंने पहाड़ के दुर्गम गांवों में भी वैक्सीन पहुंचाई। आप उन लोगों को पहचानते हैं कि जो लोग कह रहे थे कि ऐसा संभव नहीं हो सकेगा। ये लोग भारत की वैक्सीन को बदनाम कर रहे थे। पता नहीं इनको वैक्सीन से तकलीफ थी कि इससे तो देश का हर भारतवासी सुरक्षित हो जाएगा। ऐसा हो गया तो लोग मोदी और धामी की जय तय करेंगे। ये चाहते नहीं थे। ये विकृत राजनीति वाले लोग हैं। ये बुरा सोचते हैं, बुरा देखते हैं।