ऋषिकेश एम्स में सीबीआई का छापा, लम्बे समय से गड़बड़ी का आरोप, पूर्व निदेशक समेत कई रडार पर
वैली समाचार, देहरादून।
एम्स ऋषिकेश में कथित फर्जी नियुक्तियों समेत अन्य गड़बड़ी की शिकायत पर आखिर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआई की जांच सही दिशा और निष्पक्ष हुई तो गड़बड़ी में कई फंस सकते हैं। इसके अलावा लम्बे समय से चल रही कथित फर्जी नियुक्तियों और अन्य गड़बड़ियों से भी पर्दा उठ सकता है। इधर, सीबीआई के सूत्रों का कहना है मामले में पूर्व निदेशक समेत कई से पूछताछ हो सकती है।
गौरतलब है कि ऋषिकेश एम्स में लम्बे समय से नियुक्तियों और अन्य मामलों में गड़बड़ी की चर्चाएं आम है। इसे लेकर पूर्व में केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही सीबीआई से भी लोग शिकायत कर चुके थे। लेकिन मामले में आपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों का कहना है कि पूर्व निदेशक के कार्यकाल में सबसे ज्यादा नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है। इससे लेकर हाल में फिर सीबीआई को शिकायत मिली है। इसी आधार पर सीबीआई ने गत दिवस ऋषिकेश एम्स पहुंच कर नियुक्तियों से जुड़े दस्तावेज खंगाले। इसके अलावा सीबीआई टीम ने नियुक्ति के दौरान तैनात रहे निदेशक, एचआर, कमेटी आदि के बारे में जानकारी हासिल की है। सीबीआई ने नियुक्ति से सम्बंधित कंप्यूटर की हार्ड डिस्क, कई फाइलें और नियुक्ति पाने वालों की जानकारी हासिल की है। इस मामले में सबसे ज्यादा शक की सुई पूर्व निदेशक के आसपास घूम रही है। सीबीआई की कार्रवाई अभी जारी है। सीबीआई जल्द आरोपों के मामले में सम्बंधित से पूछताछ कर सकती है। इधर, एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने स्वीकार किया कि सीबीआई की टीम ने एम्स में कुछ मामलों में जानकारी ली है।