उत्तराखंड में स्कूलों को बंद करने के आदेश, शिक्षा सचिव ने डीजी को दिए ये निर्देश
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्कूलों को बंद करने के विधिवत आदेश जारी हो गए हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। उल्लेखनीय कि इन दिनों राज्य में शीतकालीन अवकाश चल रहा था। इस बीच कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से बच्चों से लेकर बड़ों तक खतरा बना हुआ है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने फिलहाल 16 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। अभी आगे भी स्कूल बंद करने पर निर्णय लिया जा सकता है। आज शिक्षा सचिव ने महानिदेशक(डीजी) शिक्षा को आदेश कर कहा कि अब स्कूल……पढ़िए पूरा आदेश…..