उत्तराखंड में केजरीवाल की गारंटी सियासत से भाजपा और कांग्रेस में मची खलबली

वैली समाचार, देहरादून।

आप मुखिया अरविंद केजरीवाल की एक अलग अंदाज की सियासी पारी ने सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की पेशानी पर बल डाल दिए हैं। आप ने समाज के हर वर्ग की कमजोर नस दबाते हुए सौगात देने की बात की है। अहम बात यह भी है कि आप की ओर से हर वायदे के लिए गारंटी कार्ड देने की पहल भी की है। आप के इलेक्शन कंपैन इंचार्ज दीपक बाली की मानें तो केजरवाल के तरकश में अभी कई तीर बाकी हैं।

आप मुखिया केजरीवाल उत्तराखंड के पांच दौरे कर चुके हैं। अपने हर दौरे में वे कोई न कोई बड़ा एलान कर रहे हैं। आप से सबसे पहले हर परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात की। फिर हर युवा को रोजगार और रोजगार मिलने तक पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात की। आप नेता ने उत्तराखंड के बुजुर्गों को अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब के मुफ्त दर्शन देने का एलान भी किया। अगले दौरे में हर बालिग महिला को एक हजार रुपये मासिक देने का वायदा किया। अब नए दौरे में शहीद सैनिकों के परिवारों को एक करोड़ की सम्मान राशि और सभी पूर्व सैनिकों को रोजगार देने का वायदा भी कर दिया। आप के इलेक्शन कंपैन इंचार्ज दीपक बाली कहते हैं कि आप मुखिया की सभी घोषणाओं के बारे में लोगों को गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं। बाली कहते हैं कि भाजपा और कांग्रेस आप पर केवल वायदे करने का आरोप लगा रहे हैं। सच्चाई यह है कि आप नेता केजरीवाल ने इस पर पूरा होमवर्क किया है। घोषणाओं के लिए पैसा कहां से आएगा, यह भी व्यवस्था कर ली गई। अब नेताओं के भ्रष्टाचा से उनकी जेब में जाने वाला पैसा जनता के हित की योजनाओं में लगेगा। बाली कहते हैं कि अभी तो आप मुखिया के तरकश में कई तीर बाकी हैं। अहम बात यह भी है कि आप की इस गांरटी वाली सियासत से भाजपा और कांग्रेस की पेशानी पर बल पड़ रहे हैं। ये सियासी दल समझ ही नहीं पा रहे हैं कि इस गारंटी की सियासत का कैसे मुकाबला किया जाए। आप की तर्ज पर आगे बढ़कर कांग्रेस की ओर से मुफ्त बिजली और रसोई गैस पर सब्सिडी की बात की जा रही है तो सत्तारूढ़ भाजपा ने अभी से ही जनता को लुभाने के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में भाजपा और कांग्रेस की ओर से भी इसी तरह की लुभावनी घोषणाओं की झड़ी लग सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed