नैनीताल और अल्मोड़ा को जोड़ने वाले इन मार्ग पर फिलहाल आवाजाही बंद, कुछ वैकल्पिक मार्ग से करें आवाजाही

वैली समाचार, देहरादून।

राज्य के कुमाऊं में आफत की बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पर्यटक नगरी नैनीताल से लेकर पिथौरागढ़ तक मार्ग जगह जगह बाधित हो गए हैं। अभी भी कई मार्ग बाधित चल रहे हैं। जबकि कुछ मार्ग पर स्थानीय प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर आवाजाही करा दी है। दो दिनों से पर्यटक जगह जगह फंसे हुए हैं। ऐसे में नैनीताल पुलिस ने बंद और खुले मार्गों को सूचीबद्ध करते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए प्रचारित प्रसारित कर दिए हैं। निम्न मार्ग क्षेत्र में खुले और बंद हैं……

 

📢 नैनीताल रूट अपडेट 📢

जनपद नैनीताल के विभिन्न स्थानों में फंसे यात्री एवं पर्यटक निम्न स्थानों से अपने गंतव्य को जा सकते हैं

➡️ नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
➡️ भवाली में फंसे हुये पर्यटक/यात्री भीमताल से होते हुए वाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं
➡️ गेठिया में फंसे हुए यात्री/पर्यटक वाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

 

नैनीताल क्षेत्रांतर्गत वर्तमान समय पूर्णरूप से बाधित मार्ग

🚫 नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बहे जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है।
🚫 रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
🚫 भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
🚫 हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
🚫 काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
🚫 भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
🚫 नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
🚫 खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *