उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी लेने फिर कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, अफसरों को दिया ये टास्क
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से आपदा के कहर से हुए नुकसान की जानकारी लेने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मंगलवार सुबह अचानक राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंच गए। यहां मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर आपदा से हुए नुकसान की बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्य मे किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। रविवार और सोमवार को आपदा के कहर से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री लगातार राज्य आपदा कंट्रोल रूम से सभी जिलों पर नजर बनाए हुए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद आज मंगलवार को मैदानी जिलों में धूप और पहाड़ी जिलों में बारिश का कहर जारी है। मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा के साथ ही बारिश से हुए नुकसान की जानकारी लेने मंगलवार को फिर आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री धामी ने एक एक जिले के डीएम से आपदा से हुए नुकसान और राहत बचाव कार्य की जानकारी ली।