प्रेमनगर में “दून एवको” टीम से जुड़े युवाओं ने टोंस नदी को किया प्रदूषण मुक्त
वैली समाचार, देहरादून।
गांधी जयंती के अवसर पर “दून एवको”( doon ewco) से जुड़े युवाओं ने प्रेमनगर क्षेत्र में टोंस नदी के बीच और तटवर्ती इलाकों में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं ने नदी में जमा कई कुंतल प्लास्टिक और पर्यावरण के लिए खतरा बने कचरे को एकत्रित कर मौके पर ही पर्यावरण के अनुकूल विधि से नष्ट किया है। दून एवको के संस्थापक/ टीम लीडर अमोघ नारायण मीणा ने बताया कि यह अभियान हेस्को (हिमालयी पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन) के मार्गदर्शन में प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्वोंं पर जारी रहेगा।
देहरादून के प्रेमनगर निवासी अमोघ नारायण मीणा स्कूलिंग के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, पशु प्रेमी और जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। बचपन से ही अमोघ इन कामों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहपाठियों और स्कूली दोस्तों के साथ समाज को जागरूक कर रहे हैं। गांधी जयंती पर भी अमोघ ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अलग तरह का कार्य किया। दून एवको के बैनरतले अमोघ ने दोस्तों को प्रेमनगर क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी, जो मसूरी, राजपुर रोड, गढ़ीकैंट, आईएमए, पौंधावाला, झाझरा, नंदाकी चौकी, सुद्दोवाला आदि इलाकों के बारिश के पानी को भी निकासी करती है। इस बार इलाके में हो रही भारी बारिश से उक्त क्षेत्र के आसपास का कचरा बारिश के पानी के साथ सीधा नदी में जमा हुआ है। इससे कई किलो मीटर तक फैली टोंस नदी में भारी मात्रा में जैविक और अजैविक कचरा जमा हो गया। यह कचरा धूप खिलने के बाद दुर्गंध का कारण बन रहा था। गांधी जयंती पर अमोघ नारायण मीणा ने अपने दोस्तों को नदी के बीच, तटवर्ती इलाकों में ले गए। जहां दिनभर नदी में जमा कचरा हटाया गया। इससे नदी काफी साफ सुथरी हो गई। अमोघ ने बताया कि नदी में जमा प्लास्टिक और अन्य अजैविक कचरा पानी और आस पास के पर्यावरण के लिए खतरा बना हुआ था। उन्होंने बताया कि नदी में चलाए गए सफाई अभियान के दौरान कई कुंतल कचरा हटाया गया। इस कचरे को मौके पर ही नष्ट किया गया। दून एवको की टीम में सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार, आदित्य, सुजल, सुमंत, मुकेश, रोहित, अंश, समर समेत अन्य शामिल थे।
सफाई अभियान से पहले टोंस नदी
सफाई अभियान के बाद टोंस नदी