उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 17 लाख की ठगी में अंतरराष्ट्रीय ठग समेत तीन गिरफ्तार
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड एसटीएफ ने पहले दोस्ती, फिर शादी और बाद में बिजनेस पार्टनर बनाने वाले एक गिरोह के तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने देहरादून निवासी एक शख्स से करीब 17 लाख की ठगी की थी। महिला उप निरीक्षक के नेतृत्व में चले ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय ठग, महिला और एक युवक को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई में जुटी है। कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध का गठजोड़ ध्वस्त करने के साथ ही अपराधियों को सलाखों के भीतर डाला जा रहा है। इसी क्रम में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के स्पेशल आपरेशन में महिला उपनिरीक्षक द्वारा महाराष्ट्र में साइबर अपराधियो के नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर ठग ने यह से देहरादून निवासी से करीब 17 लाख की ठगी की थी। ठगों ने पीड़ित को पहले मैट्रिमोनियल साइट पर विदेशी महिला बन कर दोस्ती, फिर शादी का प्रस्ताव और बाद में बिज़नेस में मुनाफा बता कर लाखो का फ्रॉड किया। एसटीएफ की टीम ने ठगों की तर्ज पर उनको अपने जाल में फंसाते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों में अंतराष्ट्रीय साइबर अपराधी(विदेशी नागरिक) एक नाइजीरियन, उसकी दोस्त से पत्नी बनी महिला व प्रीएक्टिवेटिड सिमकार्डस साइबर फ्रॉड के लिए उपलब्ध कराने वाला डीलर को भी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एसटीएफ पूछताश में देश भर में बड़े साइबर नेटवर्क व धोखाधड़ी का खुलासा कर सकती है। अभी तक अभियुक्तों से 10 मोबाइल फ़ोन,18 एक्टिव सिम कार्ड्स,58 सिम कार्ड्स, लैपटॉप, 8 आधार कार्ड, 3 पासपोर्ट,14 बैंक चेकबुक,1 पासबुक ,2 नेट सेटर डिवाइस व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं।