उत्तराखंड में कार्मिक विभाग का आदेश न मानने वाले अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड कार्मिक विभाग ने गत 4 सितंबर को एक साथ 80 से ज्यादा आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। लेकिन कुछ अधिकारियों ने इस आदेश का पालन करना उचित नहीं समझा और चिकित्सा अवकाश पर चले गए। जबकि कुछ ने संशोधन की गुजारिश की गई है। अधिकारियों के इस रवैये से सरकार काफी नाराज है। आज मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने कड़ा आदेश जारी करते हुए कार्मिक विभाग के आदेश को न मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक और विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके अलावा चिकित्सा अवकाश पर गए अधिकारियों के चिकित्सा प्रमाण पत्रों की जांच की जाए। इसके लिए सचिव चिकित्सा से रिपोर्ट मांगी गई है।