पिथौरागढ़ में गुलदार की खाल और दांतों के साथ बाबा गिरफ्तार
वैली समाचार, देहरादून।
पिथौरागढ़ वन विभाग और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बाबा को गुलदार की खाल समेत गिरफ्तार किया है। बाबा ने पूछताछ में बताया कि यह खाल उनके किसी भक्त ने दो साल पहले उनको भेंट की थी। खाल में 23 दांत भी बरामद किए गए। इधर, धारचूला में वन विभाग की टीम ने दो युवकों को कीमती जड़ीबूटी के साथ गिरफ्तार किया है।
पिथौरागढ़ के डीएफओ डॉ विनय भार्गव ने बताया कि वन विभाग की टीम को लम्बे समय से वन्य जीवों के अंगों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम ने मुखबिर तंत्र मजबूत कर सूचनाएं एकत्र की गई। इस सूचना पर आज कपलेस्वर महादेव कफलाडी के महन्त चन्दन गिरी, उम्र 56 वर्ष को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई खाल की लम्बाई नाक से पूछ तक दो मीटर, 4 कैनाइन उपरी जबड़े में 11 छोटे दात नीचले जबड़े मे 12 छोटे दाँत लगे बरामद किए गए। वन क्षेत्र अधिकारी पिथौरागढ़ दिनेश जोशी ने बताया कि यह खाल दो साल पुरानी है। बाबा को जिस व्यक्ति ने खाल दी उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम में पिथौरागढ़ रेन्ज के मनोज ज्याला वन आरक्षी, बृजेश विश्वकर्मा वन दरोगा, गणेश चिराल वन आरक्षी, योगेश चन्द्र पाण्डेय वन आरक्षी तथा SOG के S.I प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, जावेद हसन, सिपाही संदीप चन्द आदि शामिल थे।