मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ऐसा जीता चारधाम के तीर्थ पुरोहितों का दिल, देवस्थानम पर यह लिया फैसला

वैली समाचार, देहरादून।

देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग पर आड़े चारधाम के हकहकुधारी और तीर्थपुरोहितों ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान लंबी बैठक के बाद जब मामला नहीं सुलझा तो मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी किशोर चंद्र भट्ट ने तीर्थपुरोहितों को भरोसे में लेते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता कराई। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि समिति में चारों धाम से तीर्थपुरोहितों को भी बतौर सदस्य शामिल किया जाएगा। इसके बाद तीर्थपुरोहितों ने निर्णय लिया कि 30 अक्टूबर तक वह मुख्यमंत्री के सकारात्मक रवैया पर आंदोलन स्थगित कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इससे पहले सरकार इस मसले पर ठोस निर्णय लेगी।

आज चारों धाम से तीर्थपुरोहितों की महापंचायत के पदाधिकारियों और मंदिर समितियों के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस मौके पर पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मामले में पहले ही सकारात्मक कार्यवाही कर चुकी है। पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। यह समिति अध्ययन कर रही है। अब समिति में चारों धाम से 2-2 सदस्यों को और शामिल किया जाएगा। इसके बाद जो भी निर्णय समिति की रिपोर्ट में होगा, उस पर अमल किया जाएगा। इस मौके पर तीर्थपुरोहितों के बीच एकराय न बनाने पर मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी किशोर चंद्र भट्ट ने अहमभूमिक निभाई। इसके बाद तीर्थपुरोहितों ने मीडिया को बयान जारी कर कहा कि 30 अक्टूबर तक वह आंदोलन को स्थगित कर रहे हैं। इसके बाद यदि उनकी मांग पूरी न हुई तो वह पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, पूर्व अध्यक्ष संजीव सेमवाल, समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed