रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया आईएमए का दौरा, प्रशिक्षण ले रहे जेंटलमैन कैडेटों से की बातचीत
वैली समाचार, देहरादून।
देश के रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी का दौरा किया। मंत्री ने भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कमांडेंट, भारतीय सैन्य अकादमी और जेंटलमैन कैडेटों के साथ बातचीत की। कहा कि दुनियाभर में सैन्य अफसरों को दे रहे आईएमए हमारे देश की धरोहर है।
रक्षा राज्य मंत्री को अकादमी के अफसरों ने प्रशिक्षण के पहलुओं के बारे में, आईएमए की प्रशिक्षण सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के बारे में बताया गया। मंत्री ने भारतीय सैन्य अकादमी में स्थापित तारकीय प्रशिक्षण मानकों के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की और कोविड वातावरण से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद जेंटलमैन कैडेटों को दिए गए समग्र प्रशिक्षण की सराहना की। उन्होंने मित्र देशों से बड़ी संख्या में जेंटलमैन कैडेटों के प्रशिक्षण की भी सराहना की। आईएमए युद्ध स्मारक में एक भव्य समारोह में रक्षा राज्य मंत्री ने इस अकादमी के बहादुर पूर्व छात्रों की याद में माल्यार्पण किया, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है और जिनके बहादुरी के कार्य हमारे भविष्य के नेताओं को प्रेरित करते हैं।