उत्तराखंड के देवांश देवरानी टेक्निकल यूनिवर्सिटी जर्मनी से करेंगे इंजीनियरिंग, ऐसे हुआ चयन
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के देवांश देवरानी का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार टेक्निकल यूनिवर्सिटी बर्लिन जर्मनी के लिए हुआ है। देवांश बर्लिन से बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस (सीएस) में इंजीनियरिंग करेंगे। देवांश की इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ दोस्तों और शिक्षकों ने बधाई दी है।
मूल रूप से देवराना यमकेश्वर के रहने वाले देवांश देवरानी ने देहरादून के नामी ब्राइटलैंड स्कूल से 12वीं 92 फीसद के साथ पास किया है। इसके बाद एक साल का जर्मन भाषा का कोर्स किया है। इसी दौरान देवांश देवरानी ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी ( तकनीकी विश्वविद्यालय) बर्लिन जर्मनी की प्रवेश परीक्षा पास की है। अब देवांश देवरानी टेक्निकल यूनिवर्सिटी बर्लिन में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग में दाखिला लेंगे। उल्लेखनीय है देवांश के पिता लम्बे समय तक उत्तराखंड सीबीआई में तैनात रहे और इन दिनों दिल्ली सीबीआई में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। जबकि माता तृप्ति देवरानी उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। देवांश के पिता ने बताया कि 6 सितंबर को देवांश बर्लिन जाएंगे।