बदरीनाथ हाईवे पर बारिश से गिर रहे बोल्डर, देवप्रयाग के थानेदार ने राहगीरों से की ये अपील
वैली समाचार, देहरादून।
बारिश से शहर से लेकर गांव तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित चल रहा है। लगातार बारिश से जगह जगह भूस्खलन का खतरा बढ़ा दिया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लगातार भूस्खलन से आवाजाही जोखिम भरी साबित हो रही है। टिहरी के देवप्रयाग थानेदार ने हाईवे पर बारिश से भूस्खलन और बोल्डर गिरने के खतरे को देखते हुए लोगों से अपील की कि मार्ग पर शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही न करें। अंधेरे के चलते पत्थर और मलबा नज़र नहीं आ रहा है। इससे कहां जोखिम उठाना पड़े कहा नहीं जा सकता है।
गढ़वाल और कुमाऊं में ऑल वेदर की सड़कों पर भूस्खलन से हर जगह खतरा बना हुआ है। देवप्रयाग के थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने सोशल मीडिया में संदेश जारी कर अपील की कि…”मेरा जनता से विनम्र निवेदन है कि लगातार बारिश होने के कारण ऋषिकेश श्री बद्रीनाथ मार्ग पर सकनिधार, तोताघाटी, कौडियाला,गूलर, शिवपुरी आदि स्थानों पर मलवा व बोल्डर गिर रहे हैं। इसलिए रात्रि के समय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक इस मार्ग का प्रयोग न करे । आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे यही ईष्वर से मेरी कामना है” मेरा जनता से विनम्र निवेदन है कि लगातार बारिश होने के कारण ऋषिकेश श्री बद्रीनाथ मार्ग पर सकनिधार, तोताघाटी, कौडियाला,गूलर, शिवपुरी आदि स्थानों पर मलवा व बोल्डर गिर रहे हैं इसलिए रात्रि के समय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक इस मार्ग का प्रयोग न करे । आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे यही ईष्वर से मेरी कामना है।