उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इंतजार गैंग का गुर्गा, जेल में बंद गैंग के लिए करता था काम
-एसटीएफ ने इंतजार पहलवान गैंग के एक शातिर इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
-उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन इनामी अपराधी के अंतर्गत की गई कार्रवाई
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड एसटीएफ लगातार इनामी और कुख्यात बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है। आज एसटीएफ ने टिहरी जेल के बंद इंतजार पहलवान गैंग के शातिर गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग के लिए फिरौती मांगने का काम करता था और कुछ साल से फरार चल रहा था। आरोपी से एसटीएफ पूछताछ कर रही है। इसके बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि विभिन्न आपराधिक मामलों में अपनी गिरफ्तारी से बच रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा पूरे उत्तराखंड में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक माह का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अभी तक काफी संख्या में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा भी लगातार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह के मुताबिक जनपद हरिद्वार के थाना सिडकुल से वांछित मशहूर इंतजार गैंग के एक शातिर ईनामी अपराधी गोरखनाथ पुत्र रोशन गिरी निवासी बहादराबाद हरिद्वार की कल रात जनपद हरिद्वार से ही गिरफ्तारी की गई है।यह काफी समय से थाना सिडकुल हरिद्वार से फिरौती मांगने के एक मामले में वांछित चल रहा था । यह अपराधी हत्या एवं फिरौती के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे टिहरी जेल में निरुद्ध इंतजार गैंग का एक महत्वपूर्ण सदस्य था जो कि इंतजार गैंग को जेल से बाहर रहकर उसकी अपराधिक गतिविधियों को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी से इंतजार गैंग के जेल से बाहर के नेटवर्क को तोड़ने में एसटीएफ को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।।
गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम
गोरखनाथ पुत्र रोशन गिरी निवासी बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
एसटीएफ टीम का विवरण
हेड कांस्टेबल देवेंद्र भारती,कांस्टेबल देवेंद्र मंमगाई, चमन, प्रमोद, कादर खान, सुधीर केसला।