शिक्षा और चिकित्सा विकास से ही सक्षम उत्तराखंड की परिकल्पना

वैली समाचार, देहरादून। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता कर उत्तराखंड कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों और चुनावी तैयारी की जानकारी दी है। कहा कि अब हर अभियान की शुरुवात श्री गणेश के साथ होगी। हरीश रावत का कहना है कि हमारा विरोध सरकार का दमनकारी नीतियों का है। इसके लिए 03 सितंबर को खटीमा से परिवर्तन यात्रा अभियान की शुरुवात से होगा। इस यात्रा से उत्तराखंड के सम्मान को वापस लाना हमारा उद्देश्य होगा।आर्थिक रूप से सक्षम उत्तराखंड बनाना कांग्रेस की प्राथमिकता रहेगी।इसके लिए शिक्षा और चिकित्सा के साथ सक्षम उत्तराखंड की शुरुआत होगी। उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाए कि पिछले साढ़े चार साल में शिक्षा और चिकित्सा के सुधार को कोई कार्य नहीं हुए। इससे शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पटरी पर उतर चुकी है। राज्य में बिना काम के नौजवानों में असंतोष फैल रहा है। इससे युवाओं में निराशा का भाव है। कांग्रेस अगले दो तीन दिनों में सभी का ब्लू प्रिंट लेकर जनता के समक्ष रखेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस बिना तथ्यो के कोई बात नहीं करेगी। मेरी कही बात कोई चुनावी नारा नहीं होगा।सभी बातों के लिए हम व्यापक तैयारी कर रहे हैं। अपनी सरकार में हमने किए बिजली सुधार के कार्य। फिर सरकार आते ही सगुन के तौर पर राज्य की प्रत्येक बहन को देंगे रसोई गैस में सब्सिडी। सबको मेरा रिकॉर्ड है मालूम, अपनी सरकार में 18 तरह की पेंशन हमने लागू की। राज्य में मूल अधिकार की भर पेट से होगी। अपने कार्यकाल में बर्बादी की कगार पर चल रहे राज्य को संभाला। भाजपा सरकार ने हमारी सरकार की कई योजनाओं में कटौती की है। हमारे अभियान का सरकार आने पर बड़ा फैसला होगा।पिछली सभी योजनाओं को दोबारा से लागू किया जाएगा।

 

लोग मुझे हरिद्वारी लाल कहते

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोग मुझे हरिद्वारी लाल बताते हैं। मैं गन्ना और मंडवा लेकर करूंगा हरिद्वार की परिक्रमा। 20 परिवर्तन सेवको को किया जाएगा तैयार। 20 परिवर्तन सेवको की टीम को मैं खुद करूंगा तैयार%A