देहरादून में पुलिसिंग व्यवस्था परखने को सड़क पर उतरे डीजीपी, कहां किस हाल में मिली पुलिस, पढ़िए पूरी खबर…..
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार राजधानी की पुलिसिंग व्यवस्था परखने को खुद सड़क पर उतर आए। रविवार रात करीब 3 बजे डीजीपी ने देहरादून की सड़कों पर तैनात पिकेट, गश्त और नाकों का निरीक्षण किया। गनीमत रही की हर तिराहे और चौराहे पर डीजीपी को सब सुरक्षा में मुस्तैद मिले। डीजीपी ने भी ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें 5-5 हजार देने की घोषणा की है।
उत्तराखंड पुलिस के सोशल पेज से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी अशोक कुमार ने गत रविवार की रात को देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था का मौका मुआयना किया। डीजीपी कल देर रात्रि लगभग 3 बजे निरंजनपुर मंडी और प्रिंस चौक पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को देर रात और बरसात में भी मेहनत, लगन और सतर्कता के साथ ड्यूटी करते पाया। जिस पर डीजीपी ने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें 05 हजार रुपए का इनाम दिया।