उत्तराखंड के डीजीपी की पुलिस जवानों से अपील, धरना प्रदर्शन से बचें और सयंम बनाकर रखें
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में पुलिस जवानों के ग्रेड पे प्रकरण पर एसएसपी की अपील के बाद राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने भी जवानों और उनके परिजनों से सयंम बनाकर रखने तथा धरना प्रदर्शन से बचने की अपील की है। डीजीपी ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ इस तरह से अपील की है…..
“प्रिय साथियों
प्रदेश पुलिस का मुखिया होने के नाते मैं आप लोगों को बताना चाहूँगा कि मैं आप लोगों की ग्रेड पे से संबंधित समस्या से भली-भांति अवगत हूं और उसको सुलझाने का सरकार एवं शासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है । आप यह भी अवगत है कि 27 तारीख को कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग होने वाली है।
मुझे उम्मीद है कि आपकी समस्या का समाधान जरूर निकलेगा इसलिए मेरा आपसे और आपके परिवार जनों से अनुरोध है कि कृपया करके कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे उत्तराखंड पुलिस जैसे अनुशासित बल पर लोगों को अनुशासनहीनता का आरोप लगाने का मौका मिले । आप लोगों ने करोना काल में उच्च कोटि का कार्य किया है जिससे उत्तराखंड पुलिस की छवि देशभर में बहुत अच्छी बनी है हम कोई ऐसा कदम ना उठाए जिससे यह छवि प्रभावित हो।
इसलिए मेरी आपसे अपील है कि किसी भी तरह के प्रस्तावित धरना या प्रदर्शन आदि से बचें और संयम बनाकर रखें।”