ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें शिक्षिक
वैली समाचार, देहरादून।
जनपद में बतौर मुख्य शिक्षा अधिकारी के रूप में विनोद प्रसाद सिमल्टी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने जिले के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए ईमानदारी और पारदर्शिता जरूरी है। इसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है।
जनपद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य के बाद विनोद प्रसाद सिमल्टी का मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर स्थानांतरण हुआ है। सीईओ के रूप में कार्यभार ग्रहण करते सिमल्टी ने अधीनस्थों की बैठक ली। कहा कि शिक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि विभाग में सभी कार्य तेजी से निपटाएं। कोई भी काम पेंडिंग न रखा जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने आदर्श पर खरा उतरें। यह तभी संभव है, जब शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड काल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। ऐसे में भविष्य में इस दिशा में नई तैयारी के साथ आगे आना होगा। इस मौके पर नए सीईओ ने कहा कि सभी शिक्षा अधिकारी अपने अपने विकास खण्ड में बेहतर शिक्षण कार्य पर ध्यान दें। इसके परिणाम भी सामने दिखने चाहिए। इसके लिए शिक्षक निष्ठा के साथ काम करें।