हरेला पर्व पर एटीसी हरिद्वार ने किया डेढ़ हजार पौधों का रोपण
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के हरेला पर्व पर सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र (एटीसी), हरिद्वार में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ विभिन्न प्रजातियों के डेढ़ हजार पौधे रोपे गए। इससे पहले विश्व पर्यावरण दिवस से पौध रोपण अभियान शुरू हुआ। आज अभियान का विधिवत समापन हो गया। इस मौके पर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं ने पर्यावरण पर आधारित प्रस्तुति दी गई। जिसमें कक्ष संख्या-01 प्रथम स्थान पर रहे।
एटीसी हरिद्वार में भी विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारम्भ हुए वृक्षारोपण अभियान का हरेला पर्व पर समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनुज शर्मा, निदेशक, आरसीपी यूनिवर्स ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स, रूड़की द्वारा वृक्षारोपण कर प्रशिक्षुओं को पर्यावरण सम्बंधी जानकारी प्रदान की गयी। वृक्षारोपण अभियान के तहत एटीसी द्वारा पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक 1440 फलदार, छायादार, शोभाकार एवं औषधीय पौधे रोपित किये गये। पेड़ पौधो कि सुरक्षा हेतु पजांब नेशनल बैंक सेक्टर 04 हरिद्वार द्वारा 15 एवं प्रशिक्षुओं द्वारा 20 ट्री गार्ड, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एटीसी को भेट किये गये। इस संस्थान को प्रदान किये गये तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, वन विभाग, उद्यान विभाग एवं सगन्ध पौधा केन्द्र, हरिद्वार विकास समिति व केवी 1991 द्वारा एटीसी को विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार, शोभाकार एवं औषधीय पौधे निःशुल्क प्रदान कर अपना सहयोग दिया गया। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल सशस्त्र पुलिस पदोन्नति प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत् प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से परिसर के अन्दर पर्यावरण सम्बंधी पेड़-पौधो, पशु पक्षियों, औषधीय पौधो पर वृहद जानकारी के साथ-साथ इनके सुरक्षात्मक उपाय के बारे में बताया गया। प्रस्तुतिकरण में अनुभाग संख्या 01-प्रथम स्थान, अनुभाग संख्या 03-द्वितीय स्थान एवं अनुभाग संख्या 04 द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। हरेला पर्व एवं वृक्षारोपण समापन के अवसर पर उप सेेेना नायक सुरजीत सिंह पंवार, नरेश चन्द जखमोला प्रतिसार निरीक्षक, संदीप नेगी एचडीआई एवं ल राजेन्द्र प्रसाद लखेडा, उनि सपु आदि अधिकारी,कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।