उत्तराखंड में अफसरशाही में बड़ा फेरबदल शुरू, सरकार ने इनको दी नई जिम्मेदारी
वैली समाचार, देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरशाही में बड़ा फेरबदल करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत आज तीन सीनियर आईएएस की जिम्मेदारी हटाने और बढ़ाने के साथ शुरू कर दी है। खासकर कुमाऊं कमिश्नर को हटाते हुए स्टाफ ऑफिसर मुख्यमंत्री, सचिव कार्मिक, सतर्कता जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए। यह विभाग अभी तक राज्य की सादगीपसंद और ईमानदार अफसर राधा रतूड़ी के पास थे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल में अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आईएएस अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव सीएम का चार्ज हटा दिया है।