बीजापुर तक पहुंचने वाले बहुरूपिया तांत्रिक मामले में जांच के आदेश

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड के  ऋषिकेश में गिरफ्तार हुए तांत्रिक ठग अनिमेश की मुश्किलें बढ़ने लगी है। सुरक्षा की दृष्टि से सबसे सेफ जोन बीजापुर गेस्ट हाउस तक पहुंचने और मुख्यमंत्री के हाथों अपनी पुस्तक का विमोचन कराना बाबा के साथ कुछ अधिकारियों को भारी पड़ सकता है। खासकर मामले में एक महिला आईपीएस की चर्चाएं तेजी से उड़ रही कि वह बाबा के बेहद करीब थी। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश पुलिस ने कुछ दिन पहले बहुरूपिया ठग तांत्रिक बाबा अनिमेश को गिरफ्तार किया। ठग के बीजापुर गेस्ट हाउस तक पहुंचने के मामले में सरकार भी सख्त रूख में नजर आ रही है। सवाल है कि ठग तांत्रिक अनिमेश बीजापुर गेस्ट हाउस में कैसे और किसके माध्यम से पहुंचा है। किसने पुस्तक के उदघाटन की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बाबत जांच के आदेश दे दिये गये है।  सूत्रों की मानें तो इस मामले में एसीएस आनंद वर्धन बेहद नाराज है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस गुरु घंटाल तांत्रिक ने कई नेताओं अफसरों को अपने झांसे में ले रखाा था। डोईवाला के नेचर विला जैसे वीवीआईपी महंगे इलाके में ये बहुरूपिया रहता था। महिला से नौ लाख रूपये के आभूषणों की ठगी के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद आरोपी के तार खुलने लगे है। एक महिला आईपीएस का नाम भी तेजी के साथ इसके साथ जुड रहा है, जो कि लगातार इसके आसपास बीते कई दिनों तक दिखी है। सूत्र बताते है कि खुफिया एजेंसियाँ भी जानकारीयाँ जुटा रही है कि आखिर कैसे ये बीजापुर गेस्ट हाउस तक पंहुचा। इसमें किन किन लोगो की भूमिका थी। बीजापुर गेस्ट हाउस जैसे वीवीआईपी स्थल तक पंहुचने के पीछे की इस ठग की मंशा क्या रही होगी।  अब जांच में इसका खुलासा होगा। इधर , मुख्यमंत्री कार्यालय के जांच के आदेश के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *